नवागढ़ नगर पंचायत राछा भाठा में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय किसान आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया गया
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के नगर पंचायत नवागढ़ राछा भाठा में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया गया तीन काले कानून बिल को वापस लेने के लिए एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्री भुनेश्वर केसरवानी व नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न दास महंत के नेतृत्व कार्यक्रम किया गया जिसमें कांग्रेसी उपस्थित होकर अपनी अपनी बात रखें केंद्र सरकार की कृषि कानून बिल को वापस लेने के लिए अपना अपना उद्बोधन किया
मौजूदा आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए लाखों किसान इस मांग पर अड़े हुए हैं कुछ महीने पहले लागू हुआ नया कृषि बिल कानून वापस लिया जाए दूसरी तरफ सरकार उनसे बातचीत करने की इच्छुक दिखी है लेकिन किसान नये कानून बिल को वापस लेने या पूरी तरह से बदलने की बात पर आड़े दिखे हैं किसान भारत में किसान आंदोलन का इतिहास पुराना है और पंजाब हरियाणा पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में कई कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है
किसान आंदोलन व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी कांग्रेस कमेटी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री डॉ चोलेश्वर चंद्राकर पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्री भुनेश्वर केसरवानी नवागढ़ उपाध्यक्ष अनिल गौड़ जी ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ श्री सत्रोहन दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण श्री चिंताराम राठौर प्रदेश सचिव श्री इंजीनियर रवि पांडे श्री रवि भरद्वाज जी जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू जिला पंचायत सदस्य श्री गणेश राम साहू श्री अजीत खान संतोष साहू भूपेंद्र साहू गौरव सिंह गोविंद केसरवानी आनन्द कश्यप हेत राम कश्यप श्री राम गोंड़ नवधा टंडन वाजिद मोहम्मद सनत जलता रे आदि उपस्थित थे
<< मुख्यपृष्ठ