नगर पंचायत नवागढ़ में जन उत्कर्ष संगठन के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता 12 फरवरी 13 फरवरी 2021रखा गया
*जन उत्कर्ष संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय नगर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत नवागढ़ नगर पंचायत के जय स्तंभ चौक राछाभाठा मे "जन उत्कर्ष संगठन छत्तीसगढ़" के तत्वाधान में दो दिवसीय नगर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ नगर अध्यक्ष भुनेशवर केसरवानी व उप अध्यक्ष अनिल गोड़ अपने टीम व जन उत्कर्ष संगठन छतीसगढ़ के तत्वावधान के साथ सो मैच खेला गया जहां नगर वासी देख कर बहुत खुश हुआ पुरस्कार का विजेता प्रथम पुरस्कार शान्ति नगर नवागढ़ सड़क पारा चार हजार" (दरसराम गोड़ के तरफ से दिया गया , द्वितीय पुरस्कार का विजेता रहा बरम बाबा भाठापारा नवागढ़ "दो हजार" जाहिर खान के तरफ से दिया गया तृतीय पुरस्कार का विजेता रहा नरसिग नाथ राछा भाठा नवागढ "एक हजार" (चाहत डिजिटल के तरफ से दिया गया
सहयोग कर्ता श्री मति अर्चना देवांगन श्रीअनिल गोड़ उपाध्यक्ष =बद्री केसरवानी इतवारी खोटे,, अनुराग केसरवानी ,,,गोविंद केसरवानी ,, शिव गोड़,,, कार्यक्रम के अतिथि गण ==भुनेश्वर केसरवानी, अनिल गोड़ ,इतवारी खूटे ,बद्री केसरवानी ,, प्रेम धीवर, दिलीप यादव मनी दिवाकर, आदि ,,,,कार्यक्रम सहयोगी = पुरुषोत्तम कश्यप ,नरेंद्र साहू ,कमलेश साहू, श्रीराम गोड ,जावेद खान ,सरजू धीवर, आदित्य धीवर ,दीपक साहू , विक्की खुटे झाम लाल साहू वही कबड्डी देखने के लिए नगर वासी और दुर दराज से पहुचे हुये थे
रिपोर्टर। अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ