जन उत्कर्षा संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा नवागढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में गणतंत्र दिवस मनाया गया
हर साल की तरह इस साल बार् हम अपना गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाने के लिए तैयार हैं इस खास दिन गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने जा रहे हैं जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ नगर पंचायत नवागढ़ वार्ड नंबर 5 गणतंत्र दिवस जोरो जोरो से कार्यक्रम मनाया गया
भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 में भारत के संविधान को स्वीकार किया था जबकि 26 जनवरी 1950 को भारत को सविधान के पूरे देश में लागू हुआ और हमें पूर्ण स्वराज मिला इस अवसर पर जन उत्कर्ष संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया डॉ भीमराव अंबेडकर की चरणों में फूल माला अर्पण करके बाबा साहब अंबेडकर जी अमर रहे जोर शोर से नारा लगने लगा
जन उत्कर्ष संगठन सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दिए जन उत्कर्ष संगठन छत्तीसगढ़ संयोजक अर्जुन सरकार सहसंयोजक डालेश्वर साहू अध्यक्ष खूब चंद साहू उपाध्यक्ष कमल जलतारे सचिव योगेश सिंह कार्यकारी सत्तीस कर्ष कार्यकारिणी टुकेश जलतारे मीडिया प्रभारी जेपी मोराडो ना सह मीडिया प्रभारी कुंज राम देवांगन के साथ-साथ श्री बीरबल पंकज जी श्री महेंद्र कुर्रे जी श्री राधे राधे जी गंगाराम बंजारे जी भरत साहू जी गोपाल नीलू साहू जी रूपेश कोसले दिनेश कोसले दल्लू कोसले लुलु बंजारे आदि उपस्थित थे रिपोर्टर अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ