ग्राम पंचायत खिशोरा में एक युवक की लाश मिला
-जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खिसोरा में रोज की भांति मृतक मनोज कुमार कुर्रे उम्र 23 वर्ष खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था जब सुबह उसकी बहन उसके कमरे में गई तब घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी लाश को देखकर वह डर गई मृतक मनोज कुमार कुर्रे उम्र 23 वर्ष का कुछ दिन बाद ही शादी होने वाली थी बहन के द्वारा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई फिर परिवार वाले पहुंचकर नवगढ़ पुलिस को सूचना देने पर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद के द्वारा तत्काल पुलिस बाल लेकर मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर नवागढ़ पुलिस जांच में जुटी गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि यह किशोरा गांव की तीसरी घटना है आज तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है कहीं ना कही पुलिस पर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है लगातार तीसरी घटना होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है पूर्व सरपंच के द्वारा बताया गया कि अगर घर वाले मेरा साथ दे तो मैं यह केस को आगे और ले जा सकता हूं
<< मुख्यपृष्ठ