नगर पंचायत नवागढ़ में बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया
नवागढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 राधेश्याम साहू जी की स्मृति मे उनके सुपुत्र डालेश्वर साहु पार्षद वार्ड क्रमांक 5 के द्वारा निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहेब डां अबेक्टर जी की
जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम नगर पंचायत नवागढ़ में स्वर्गी राधेश्याम साहू जी की स्मृति में उनके सुपुत्र डालेश्वर साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 5 के द्वारा निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पामगढ़ माननीय दूज राम बौद्ध जी अध्यक्षता श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रवण साहू जी विधायक प्रतिनिधि पामगढ़ मिला राम कर्ष पूर्वा जिला पंचायत सदस्य इतवारी खूटे पार्षद
मुख्य अतिथि माननीय दूज राम बौद्ध जी ने कहा डॉक्टर अंबेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतिक है उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया है व किसी वर्ग वह जाति के बंधन में नहीं रहे हर घर में सविधान को पढ़ने के लिए प्रेरित किया आज जो कुछ मिल रहा है वाह इस संविधान से मिल रहा है संविधान में पेड़ पौधा जानवर जल जमीन सभी के लिए कानून बनाया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती इंदु बंजारे जी ने कहा कि अंबेडकर जी ने स्त्री शिक्षा को बढ़वा दिया हैं और भेदभाव रहित भारत की स्थापना के विचार की महत्त्व देते हुए संविधानिक व्यवस्था की सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद डालेश्वर साहू ने मुख्य अतिथि की व विशिष्ट अतिथि की शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और नगर पंचायत नवागढ़ के बुद्धिजीवी को गमछा की भेंट किया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच सीमा कांत बद्री केसरवानी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मिलन कश्यप अर्जुन सरकार रूप चंद साहू योगेश सिंह गणेश जल तारे अर्चना देवांगन राजकुमार देवांगन विक्की खूटे लुलु बंजारे श्याम बर्मन मोहन दिवाकर आदि उपस्थित थे
रिपोर्टर अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ