गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

ग्राम पंचायत खिशोरा में एक युवक की लाश मिला






-जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले नवागढ़ ब्लाक के ग्राम  पंचायत खिसोरा में रोज की भांति मृतक मनोज कुमार कुर्रे उम्र 23 वर्ष खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था जब सुबह उसकी बहन उसके कमरे में गई तब घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी लाश को देखकर वह डर गई मृतक मनोज कुमार कुर्रे उम्र 23 वर्ष का कुछ दिन बाद ही शादी होने वाली थी बहन के द्वारा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई फिर परिवार वाले पहुंचकर नवगढ़ पुलिस को सूचना देने पर एसडीओपी दिनेश्वरी नंद के द्वारा तत्काल पुलिस बाल लेकर मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर नवागढ़ पुलिस जांच में जुटी गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि यह किशोरा गांव की तीसरी घटना है आज तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है कहीं ना कही  पुलिस पर भी संदेह उत्पन्न हो रहा है लगातार तीसरी घटना होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है पूर्व सरपंच के द्वारा बताया गया कि अगर घर वाले मेरा साथ दे तो मैं यह केस को आगे और ले जा सकता हूं




बुधवार, 16 दिसंबर 2020

ग्राम पंचायत बुडेना के सरपंच ,मारपीट पर कार्यवाही की गई


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नवागढ़ में प्रार्थी
मनहरण लाल कश्यप पिता राम विसाल कश्यप निवासी अवरीद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया
था कि वह ग्राम बुडेना मे सचिव के पद पर कार्यरत है, दिनांक 24/08/2020 को बुडेना का
सरपंच राजेश्वर कश्यप एवं भुवनेश्वर कश्यप द्वारा प्रार्थी के साथ गोढान में गाय रखने की
बात पर झगडा कर गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया
है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में दिनांक 24/08/20 को अपराध कमांक 227/20
धारा 204.506.323.34 भा द वि दर्ज कर विवेचना की गयी. विवेचना के दौरान प्रार्थी का
शासकीय कर्मचारी होने,शासकीय कार्य के दौरान आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट
करना पाये जाने से प्रकरण मे धारा 332.353,186, भादवि जोडा गया ,प्रकरण की गंभीरता को
देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण में ततकाल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर,
एसडीओपी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन मे विवेधना के दौरान आज
दिनांक 16/12/2020 को प्रकरण के आरोपी (01) राजेश्वर कश्यप पिता मनोहर कश्यप उम्र 32
साल साकित बुडेना (02) भुनेश्वर कश्यप पिता मनोहर कश्यप उम्र 33 साल साकिन बुंडेना
थाना नवागढ को. गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक व्ही.के पाण्डेय थाना प्रभारी नवागढ के नेतृत्व में
सउनि रमेश सिह,म प्र,आर.एनुका तिर्की, आरक्षक भागवत श्रीवास,मोहन साहू,भूवनेश्वर
साहू,फूलचंद जाहिरे एवं राम सरकार कश्यप,का कार्य सराहनीय रहा।

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

शिवसेना जांजगीर चांपा जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

           
    


                 ।  जिला   जांजगीर ,  चांपा के अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने शिवसेना एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया , शिवसेना द्वारा जनहित के समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर आम जनता को हक एवं अधिकार न्याय दिलाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है जिसमें पेंशन योजना पेंशन समय सीमा पर  प्रदान किया जाए सभी हितग्राही को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि प्रदान किया जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए सभी  


पंचायत के नाली सड़क बिजली पानी आदि की व्यवस्था नाली निर्माण किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए जनपद पंचायत नवागढ़ के सभी पात्रता हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की और राशि अभिलंब प्रदान किया जाए रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले हितग्राहियों की राशि प्रदान की जाए , निर्माण व गुणवत्ता  किया गया है दोषियों पर कार्रवाई की जाए।    रिपोर्टर        अर्जुन सरकार

रविवार, 6 दिसंबर 2020

नगर पंचायत नवागढ़ में बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया


नवागढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5  राधेश्याम साहू जी की स्मृति मे उनके सुपुत्र डालेश्वर साहु पार्षद वार्ड क्रमांक  5 के द्वारा निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहेब डां अबेक्टर जी की 


  जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम नगर पंचायत नवागढ़ में स्वर्गी राधेश्याम साहू जी की स्मृति में उनके सुपुत्र डालेश्वर साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 5 के द्वारा निर्मित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा अनावरण आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पामगढ़ माननीय दूज राम बौद्ध जी अध्यक्षता श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रवण साहू जी विधायक प्रतिनिधि पामगढ़ मिला राम कर्ष पूर्वा जिला पंचायत सदस्य इतवारी खूटे पार्षद  

मुख्य अतिथि माननीय दूज राम  बौद्ध जी ने कहा डॉक्टर अंबेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतिक है उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया है व किसी वर्ग वह जाति के बंधन में नहीं रहे हर घर में सविधान को पढ़ने के लिए प्रेरित किया आज जो कुछ मिल रहा है वाह इस संविधान से मिल रहा है संविधान में पेड़ पौधा जानवर जल जमीन सभी के लिए कानून बनाया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती इंदु बंजारे जी ने कहा कि अंबेडकर जी ने स्त्री शिक्षा को बढ़वा दिया हैं और भेदभाव रहित भारत की स्थापना के विचार की महत्त्व देते हुए संविधानिक व्यवस्था की सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद डालेश्वर साहू ने मुख्य अतिथि की व विशिष्ट अतिथि की शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और नगर पंचायत नवागढ़ के बुद्धिजीवी को गमछा की भेंट किया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच सीमा कांत  बद्री केसरवानी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मिलन कश्यप अर्जुन सरकार रूप चंद साहू योगेश सिंह  गणेश जल तारे अर्चना देवांगन राजकुमार देवांगन विक्की खूटे लुलु बंजारे श्याम  बर्मन  मोहन दिवाकर आदि उपस्थित थे

रिपोर्टर अर्जुन सरकार