गुरुवार, 19 नवंबर 2020

डबरा ब्लॉक में अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया

*डभरा ब्लाक में अन्तर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया*



 नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा के तत्वाधान में एवं श्री राहुल सैनी (जिला युवा समन्वयक) जी के मार्गदर्शन से आज दिन गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस के उलक्ष्य में स्वच्छता प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत डभरा में किया गया।  कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक विरेंद्र खंडेलवाल  द्वारा किया गया! राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक  द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही सपथ दिलाया गया की हम हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखेंगे एवं हमेशा स्वच्छता कायम रखेंगे।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम चंद्रा,हितेंद्र साहू,जय पटेल , तरुण बरेठ,विक्की आदि की उपस्थिति रही।

अभाविप ने मनाया वीरांगना लक्ष्मी बाई जी की जयंती नवागढ़ में

अभाविप ने मनाया वीरांगना लक्ष्मी बाई जी की जयंती




नवागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवागढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी की जयन्ती के पावन अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मी बाई और भारत माता के तैलचित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक हितेश साहू ने सर्वप्रथम युवाओ को आगमन हेतु बधाई और धन्यवाद देते हुए संबोधन में कहा की झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वास्तविक  में आदर्श वीरांगना थीं। वे कभी आपत्तियों से नहीं घबराई, कभी कोई प्रलोभन उन्हें अपने कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सका अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वास से भरी रहीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अनुराग केशरवानी ने युवाओ को रानी लक्ष्मी बाई जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई कुशल योद्धा एवं पराक्रमी थीं तथा साथ ही रण कौशल एवं शास्त्रकला में भी निपुण थी।
अतिथि के रूप में पहुचे युवा समाज सेवी सुखनंदन दास (एन.वाय.वी) ने भी युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई वह भारतिय विरांगना थी। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए रणभूमि में हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। भारत स्वतंत्रता के लिए सन 1857 में लड़े गए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास इन्होंने ही अपने रक्त से लिखा था। हम सब के लिए उनका जीवन आदर्श के रूप में है। कार्यक्रम का संचालन हितेश साहू ने किया और अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डिगेश मनहर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीतम दास,अंकित तिवारी,दुर्गेश यादव,भोजराम साहू,सुभाष पाटले, रामायण मधुकर ,दीपक,एकेश पांडेय,फागुराम पटेल,अमितेश तिवारी, कोमल साहू, केशव चंद्रा सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत पेंड्री में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम किया गया

नेहरू युवा 


केंद्र चांपा के सौजन्य से विकास खंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेंड्री में कौमी एकता सप्ताह की शुरूआत कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और साबुन का वितरण कर किया गया साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कौमी एकता पखवाड़ा एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के तहत 19 से 25 नवंबर तक प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कुमारी शीला कश्यप ने 




की। उन्होंने कहा कि हमारा समाज तभी तरक्की कर सकता है जब सब एक साथ मिलकर, एकजुट होकर समाज के हित के लिए कार्य करेंगे। एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिए भारत सरकार हर वर्ष कौमी एकता दिवस का आयोजन कर रही है। यह पखवाड़ा भारत में हर जगह मनाया जाता है कौमी एकता सप्ताह के तहत अल्पसंख्यक दिवस, भाषाही सद्भावना, कमजोर वर्ग, सांस्कृतिक एकता, महिला, संरक्षण दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को एकजुट और भाईचारे में बंधना है।
ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच कुमारी सीमा ने कहा कि पूरे विश्व में महिलाओं की स्थिति विचारणीय है। आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, शोषण, घरेलू हिंसा आदि हो रहे हैं। महिलाओं को सशक्त करने की जरूरत है और समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। युवा समाजसेवी सेवकराम कश्यप ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, जिसमें सभी को अपनी धार्मिक मान्यता के मुताबिक पूजापाठ आदि करने की छूट है। हमारा कर्तव्य है कि हम दूसरे के धर्म व परंपराओं का सम्मान करें और आपसी भाईचारा बनाकर रखें। लोगों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया।
इस मौके पर सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष फलेश कुमार, सचिव हेमंत साहू, अनिल कुमार, तारू साहू जागेश महंत, देव नायक, राजशेखर जांगड़े, परमेश्वर साहू, आदि सभी सदस्यों सहित गांव के लोग मौजूद रहे।