सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

शासकीय ई राघवें राव साईस कॉलेज N S S इकाई द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में नशा मुक्त आत्मनिर्भर लोगों को बनाना


शासकीय ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा  महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य में    चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरित्र एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को प्रतिभागियों ने चित्रकला के माध्यम से चरितार्थ किया अनेक छात्रों ने बुरा ना देखो बुरा ना बोलो बुरा ना सुनो  की शिक्षा दी ,वही स्वच्छ भारत अभियान को भी अपनी कला में प्रदर्शित किया गांधीजी के चरखे के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत   का अवलंब किया देश को नशा मुक्त करने के समर्थन में प्रतिभागियों ने अनेक ऊर्जावान स्लोगन लिखे  सभी ने भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया कॉलेजों एवं विद्यालय के 150 से भी  अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 
 
 चित्रकला प्रतियोगिता में  छाया साहू, कविता ,राखी चौधरी ,इशांत पात्रे, रश्मि  पटेल  ,इशिका शर्मा ,सोनिया भारद्वाज ,जिज्ञासा साहू ,जया पटेल ,ओम प्रकाश, हर्षिता सोनी एवं  स्लोगन प्रतियोगिता मे मनीष कुमार, अंजली जयसवाल, राहुल डडसेना, सुखदेव जायसवाल,आशुतोष श्रीवास,हिमांशु पाटले, केतकी साहू, डमरूधर यादव, रोज टोप्पो, शुभांशु राठौर  ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कार्यक्रम अधिकारी  प्रोफेसर तरुण धर दीवान के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण अभियान के तहत सेल्फी विथ ट्री नामक मुहिम चलाई गई लोगों ने पौधारोपण करते हुए अपनी सेल्फी लेकर भेजी एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया स्वयंसेवकों ने गांधी जी के  महान कृत्य  का नमन किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस .आर.कमलेश ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए गांधीजी की तरह  ही सत्य मार्ग पर चलने की सलाह दी एवं रा .से .यो. के जिला  समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अनेक शुभकामनाएं दी सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ अभिव्यक्ति के लिए ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए