एल्डरमै न मनोनीत का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत नवागढ़ में आज हुआ
।नव नियुक्त एल्डरमैन के साथ नगर पंचायत नवागढ़ के अधिकारी राम सजीवन व नगर पंचायत कर्मचारी और नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर केसरवानी ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोड़ व पार्षद गण श्री आनंद कश्यप सुशीला हेत राम कश्यप मीना मनी दिवाकर निरंजन कोसले वाजिद खान रिखी आदित्य सबित्री मिलन कश्यप सुशीला तेरस राम साहू झाम कश्यप इतवारी खूंटे ।
शहर अध्यक्ष गोविंद केसरवानी युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख खान ।नोहर साहू मुकेश श्रीवास दिलीप केसरवानी विक्रम कोसले पुष्पराज रात्रे अनिल साहनी हरिराम साहू रामनाथ धीवर शिव गोड जीवन दास कमलेश कोसले आदि उपस्थित थे। साथ ही साथ पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे रिपोर्टर अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ