सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के तत्वधान में श्री भुनेश्वर केसरवानी की अगुवाई में जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने स्वर्गी मनीषा बाल्मीकि की हत्या वा गैंगरेप की निंदा करते हुए एक दिवसी मौन धरना

कांग्रेस 

कमेटी नवागढ़ के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि के हत्यारे को फांसी देने माननीय राष्ट्रपति तहसीलदार  के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ।  

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या की घटना की आवाज पूरे देश में गूंज रही है सभी लोग जगह जगह प्रदर्शन के साथ-साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि का दिनांक 14 सितम्बर 2020 को सामूहिक बलात्कार कर अपराधी द्वारा उनकी जीभ काट दी गई रीड की हड्डी तोड़कर गर्दन को मरोड़ कर दिया इस तरह अपराध किया गया जो उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में वारदात घटित हुआ है हाथरस में  कहा जा सकता है पूरे कानून व्यवस्था नाम की कोई कानूनी ही नहीं रही मानव जंगल राज चल रहा हो ।पीड़िता  के गंभीर स्थिति  होते हुए भी बाजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाज के लिए उनके मरने का इंतजार कर  रहा हो। नारी जाति का अपमान किया है जो प्रजातंत्र और देश के संविधान के लिए खिलाफ है और खतरा है  
एक दिन की  धरने में उपस्थित कांग्रेस कमेटी नवागढ़ श्री भुनेश्वर केसरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़। श्री भागवत कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़। ज्योति किशन कश्यप पूर्व जिला पंचायत सदस्य। अनिल गौड़ उपाध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़।वाजिद मोहम्मद सभा पति नगर पंचायत नवागढ़ , हेत राम कश्यप सभापति नगर पंचायत नवागढ़, सनत आदित्य सभापति नगर पंचायत नवागढ़,  आनंद कश्यप सभापति नगर पंचायत नवागढ़, तेरस  साहू , शाहरुख खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस, संतोष साहू एल्डरमैन  नवागढ़   तातु गोड पूर्वा पार्षद विक्रम कोसले , नवल किशोर ताम्रकार, रोहित कुमार यादव, बाल कृष्णा यादव , अनिल साहनी , पुष्पराज आदि काग्रेसी उपस्थित था।                 रिपोर्टर अर्जुन सरकार