आज दिनांक 20/10/20को ग्राम पंचायत अवरीद में द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा महिला अधिकार के बारे में कार्यक्रम रखा गया ,जिसमे नवागढ़ से समाज सेविका और श्री मति अर्चना देवांगन द्वारा महिलाओ के जो भी अधिकार है उनके बारे में बताया गया ,महिलाओं को अपने हक़ की लड़ाई कैसे लड़े ये बाते बताई गई महिलाओं के अधिकार वह अधिकार है जो प्रत्येक महिलाओं या बालिका का विश्वव्यापी समाजों में पहचान हुआ जो जन्म सिद्ध अधिकार या हक है फेमिनिस्ट आंदोलन यह आधार रहा यह आप कानूनी तौर पर समाज द्वारा या लोगों के द्वारा व्यवहार में लागू होता है कानूनी कारोबार में प्रवेश करने की आजादी परिवारिक कानून में बराबर हक काम करने की आजादी और समान वेतन की प्राप्ति शिक्षा व स्वतंत्रता प्राप्ति का अधिकार का हक है
कार्यक्रम में सीडीओ श्री सिसिल डेविड ,अतुल दास ,स्वयं सेवक श्री मति सुमन धीवर ,लखन धीवर ,संजय तुरकाने और प्रीतम दास मानिकपुरी का योगदान रहा । रिपोर्टर अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ