आज दिनांक 18/10/2020 को ग्राम पंचायत अमोदा के मिडिल स्कूल में द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा संचालित वाका प्रोजेक्ट के द्वारा महिलाओं के अधिकार के बारे में कार्यक्रम रखा गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ से आये श्रीमती अर्चना देवांगन ,साथ मे माधुरी चंद्रा जी द्वारा महिला अधिकार के बारे में विशेष तौर पर बताये , जिसमे उन्होंने महिलाओं के उपर होने वाले अत्याचार ,से कैसे बचे साथ ही जो भी महिलाओ ली अधिकार हैं उनके बारे में बताए ,
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीडीओ मनोज नाग जी,वॉलिंटियर्स राम गोपाल सोनी जी।,सीताराम मेहरा जी ,छोटेलाल साहू जी ,संजय तुरकाने जी ,और प्रीतम दास मानिकपूरी का विशेष योगदान रहा
<< मुख्यपृष्ठ