नगर पंचायत नवागढ़ राछा भाठा में वार्ड नंबर 15 में सड़क करसिंग कर के खंभा लगाया गया
जिसमें केबल तार भी लगाया गया है वार्ड में 50 घर है जिसे खंभा की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत दशरथ साहू से रुपए लेकर खंभा का लाभ पहुंचाया है नवागढ़ बिजली भाग को जानकारी देने के बाद भी कोई करवाई नहीं किया गया जहां पर 20 खंभा लगना चाहिए था सिर्फ सड़क क्रॉसिंग करके दशरथ साहू को खंभा दिया गया है सड़क पर क्रॉसिंग होने के कारण घटनाओं की संभावना बनी हुई है नवागढ़ जी ई श्री जांगड़े से पूछने पर बताया कि वार्ड नंबर 15 में जो खंभा लगाया है उसकी जानकारी नहीं है यदि ऐसा होगा तो करवाई की जाएगी रामकुमार कश्यप ने बताया की गलत ढंग से खंभा को लगाया गया है कार्यवाही करेंगे
<< मुख्यपृष्ठ