मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

ग्राम पंचायत अवरीद में महिलाओं के अधिकार व हक की लड़ाई बताया गया ।



आज दिनांक 20/10/20को  ग्राम पंचायत अवरीद में द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा महिला अधिकार के बारे में कार्यक्रम रखा गया ,जिसमे नवागढ़ से समाज सेविका और  श्री मति अर्चना देवांगन द्वारा महिलाओ के जो भी अधिकार है उनके  बारे में बताया गया ,महिलाओं को अपने हक़ की लड़ाई कैसे लड़े ये बाते बताई गई   महिलाओं के अधिकार वह अधिकार है जो  प्रत्येक महिलाओं  या  बालिका का  विश्वव्यापी  समाजों में  पहचान  हुआ जो  जन्म सिद्ध  अधिकार  या हक है  फेमिनिस्ट  आंदोलन  यह आधार  रहा यह आप  कानूनी तौर पर  समाज द्वारा  या  लोगों के द्वारा  व्यवहार में   लागू होता है  कानूनी कारोबार में  प्रवेश करने की आजादी  परिवारिक  कानून में  बराबर हक  काम करने की आजादी  और  समान वेतन की प्राप्ति  शिक्षा व  स्वतंत्रता  प्राप्ति का अधिकार  का हक है 


कार्यक्रम में सीडीओ श्री सिसिल डेविड ,अतुल दास ,स्वयं सेवक श्री मति सुमन धीवर ,लखन धीवर ,संजय तुरकाने और प्रीतम दास मानिकपुरी का योगदान रहा    ।                                रिपोर्टर  अर्जुन सरकार

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

नगर पंचायत नवागढ़ राछा भाठा में वार्ड नंबर 15 में सड़क करसिंग कर के खंभा लगाया गया


जिला जांजगीर चांपा नगर पंचायत नवागढ़ राछा  भाठा वार्ड नंबर 15 में बिजली विभाग नए बिजली खंभे लगा रहा है लेकिन खंभा लगाने के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण जो खंभा लगाया जा रहा है उनकी नीव कमजोर होने से खतरे की आशंका बनी हुई है ठेका पद्धति से नए बिजली के खंभे भी लगाया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में बिजली की लेकर कोई समस्या ना हो लेकिन काम के दौरान ठेकेदार द्वारा दशरथ साहू वार्ड नंबर 15 में जनता पोल्ट्री फार्म चलाता है सड़क क्रॉसिंग करके खंभा लगाया है 




जिसमें केबल तार भी लगाया गया है वार्ड में 50 घर है जिसे खंभा की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत दशरथ साहू से रुपए लेकर खंभा का लाभ पहुंचाया है नवागढ़ बिजली भाग को जानकारी देने के बाद भी कोई करवाई नहीं किया गया जहां पर 20  खंभा लगना चाहिए  था सिर्फ सड़क क्रॉसिंग करके दशरथ साहू को खंभा दिया गया है सड़क पर क्रॉसिंग होने के कारण घटनाओं की संभावना बनी हुई है नवागढ़ जी ई श्री जांगड़े से पूछने पर बताया कि वार्ड नंबर 15 में जो खंभा लगाया है उसकी जानकारी नहीं है यदि ऐसा होगा तो करवाई की जाएगी रामकुमार कश्यप ने बताया की गलत ढंग से खंभा को लगाया गया है कार्यवाही करेंगे

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

श्रीमती अर्चना देवांगन द्वारा महिलाओं को अधिकार की लड़ाई लड़ने की जानकारी दी । ग्राम पंचायत अमोदा


आज दिनांक 18/10/2020 को ग्राम पंचायत अमोदा के मिडिल स्कूल में द लेप्रोसी मिशन  ट्रस्ट इंडिया द्वारा  संचालित  वाका प्रोजेक्ट के द्वारा महिलाओं के अधिकार के बारे में कार्यक्रम रखा गया ,जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ से आये श्रीमती  अर्चना देवांगन ,साथ मे माधुरी चंद्रा जी द्वारा महिला अधिकार के बारे में विशेष तौर पर बताये , जिसमे उन्होंने महिलाओं के उपर  होने वाले अत्याचार ,से कैसे बचे  साथ ही जो भी महिलाओ ली अधिकार हैं उनके बारे में बताए  ,

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीडीओ मनोज नाग जी,वॉलिंटियर्स राम गोपाल सोनी जी।,सीताराम मेहरा जी ,छोटेलाल साहू जी ,संजय तुरकाने जी ,और प्रीतम दास मानिकपूरी का विशेष योगदान रहा

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

ग्राम पंचायत धराशिव ट्रैक्टर में दबकर एक व्यक्ति की मौत


छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला जांजगीर चांपा ब्लॉक नवागढ़ ग्राम पंचायत धाराशिव में ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी 


ट्रैक्टर में एक युवक फिरतु  कश्यप पिता   कौशल कश्यप ग्राम पंचायत जर्वे की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य लोगों घायल व्यक्तियों का उपचार को स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है नवगढ़ पुलिस जांच  में जुटी है।   रिपोर्ट अर्जुन सरकार 

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

एल्डरमै न मनोनीत का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत नवागढ़ में आज हुआ


एल्डरमेन मनोनीत का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत नवागढ़ में आज हुआ अनुविभागीय अधिकारी मानीय मेनका प्रधान  जी ने 12:00 बजे । सभी नवनियुक्त एल्डरमेन  नगर पंचायत नवागढ़ के मीटिंग हॉल में शपथ दिलाई । इस संबंध में नगर पंचायत में एल्डरमैन को एवं उनके समर्थकों को इस संबंध में पत्र जारी किया थे । नगर पंचायत में हाल ही में शासन ने तीन एल्डरमेन  की नियुक्ति की गई हैं ।नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भुनेश्वर केसरवानी ने एल्डरमैन व पार्षदों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे ही कांग्रेस सरकार  है आप प्रत्येक वार्ड में जाकर उनकी समस्याओं को सुने और समाधान करने की कोशिश करें । शासन एल्डरमैन के पद पर श्री मूलचंद श्रीवास श्री संतोष साहू श्री राम विलास वैष्णो को नियुक्ति  किया गया है  

।नव नियुक्त एल्डरमैन के साथ नगर पंचायत नवागढ़ के अधिकारी राम सजीवन व नगर पंचायत कर्मचारी और नगर पंचायत अध्यक्ष  श्री भुवनेश्वर  केसरवानी ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोड़ व पार्षद गण श्री आनंद कश्यप सुशीला हेत राम कश्यप मीना मनी  दिवाकर  निरंजन कोसले  वाजिद खान  रिखी आदित्य  सबित्री मिलन कश्यप सुशीला तेरस राम साहू   झाम कश्यप  इतवारी खूंटे । 

शहर अध्यक्ष गोविंद केसरवानी युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख खान  ।नोहर साहू   मुकेश श्रीवास  दिलीप केसरवानी विक्रम कोसले पुष्पराज रात्रे  अनिल साहनी हरिराम साहू रामनाथ धीवर शिव गोड  जीवन दास  कमलेश कोसले आदि उपस्थित थे। साथ ही साथ पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे          रिपोर्टर अर्जुन सरकार

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

शासकीय ई राघवें राव साईस कॉलेज N S S इकाई द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में नशा मुक्त आत्मनिर्भर लोगों को बनाना


शासकीय ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा  महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य में    चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरित्र एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को प्रतिभागियों ने चित्रकला के माध्यम से चरितार्थ किया अनेक छात्रों ने बुरा ना देखो बुरा ना बोलो बुरा ना सुनो  की शिक्षा दी ,वही स्वच्छ भारत अभियान को भी अपनी कला में प्रदर्शित किया गांधीजी के चरखे के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत   का अवलंब किया देश को नशा मुक्त करने के समर्थन में प्रतिभागियों ने अनेक ऊर्जावान स्लोगन लिखे  सभी ने भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया कॉलेजों एवं विद्यालय के 150 से भी  अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 
 
 चित्रकला प्रतियोगिता में  छाया साहू, कविता ,राखी चौधरी ,इशांत पात्रे, रश्मि  पटेल  ,इशिका शर्मा ,सोनिया भारद्वाज ,जिज्ञासा साहू ,जया पटेल ,ओम प्रकाश, हर्षिता सोनी एवं  स्लोगन प्रतियोगिता मे मनीष कुमार, अंजली जयसवाल, राहुल डडसेना, सुखदेव जायसवाल,आशुतोष श्रीवास,हिमांशु पाटले, केतकी साहू, डमरूधर यादव, रोज टोप्पो, शुभांशु राठौर  ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कार्यक्रम अधिकारी  प्रोफेसर तरुण धर दीवान के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण अभियान के तहत सेल्फी विथ ट्री नामक मुहिम चलाई गई लोगों ने पौधारोपण करते हुए अपनी सेल्फी लेकर भेजी एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया स्वयंसेवकों ने गांधी जी के  महान कृत्य  का नमन किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस .आर.कमलेश ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए गांधीजी की तरह  ही सत्य मार्ग पर चलने की सलाह दी एवं रा .से .यो. के जिला  समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अनेक शुभकामनाएं दी सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ अभिव्यक्ति के लिए ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के तत्वधान में श्री भुनेश्वर केसरवानी की अगुवाई में जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने स्वर्गी मनीषा बाल्मीकि की हत्या वा गैंगरेप की निंदा करते हुए एक दिवसी मौन धरना

कांग्रेस 

कमेटी नवागढ़ के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि के हत्यारे को फांसी देने माननीय राष्ट्रपति तहसीलदार  के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ।  

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप एवं हत्या की घटना की आवाज पूरे देश में गूंज रही है सभी लोग जगह जगह प्रदर्शन के साथ-साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि का दिनांक 14 सितम्बर 2020 को सामूहिक बलात्कार कर अपराधी द्वारा उनकी जीभ काट दी गई रीड की हड्डी तोड़कर गर्दन को मरोड़ कर दिया इस तरह अपराध किया गया जो उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में वारदात घटित हुआ है हाथरस में  कहा जा सकता है पूरे कानून व्यवस्था नाम की कोई कानूनी ही नहीं रही मानव जंगल राज चल रहा हो ।पीड़िता  के गंभीर स्थिति  होते हुए भी बाजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाज के लिए उनके मरने का इंतजार कर  रहा हो। नारी जाति का अपमान किया है जो प्रजातंत्र और देश के संविधान के लिए खिलाफ है और खतरा है  
एक दिन की  धरने में उपस्थित कांग्रेस कमेटी नवागढ़ श्री भुनेश्वर केसरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़। श्री भागवत कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़। ज्योति किशन कश्यप पूर्व जिला पंचायत सदस्य। अनिल गौड़ उपाध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़।वाजिद मोहम्मद सभा पति नगर पंचायत नवागढ़ , हेत राम कश्यप सभापति नगर पंचायत नवागढ़, सनत आदित्य सभापति नगर पंचायत नवागढ़,  आनंद कश्यप सभापति नगर पंचायत नवागढ़, तेरस  साहू , शाहरुख खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस, संतोष साहू एल्डरमैन  नवागढ़   तातु गोड पूर्वा पार्षद विक्रम कोसले , नवल किशोर ताम्रकार, रोहित कुमार यादव, बाल कृष्णा यादव , अनिल साहनी , पुष्पराज आदि काग्रेसी उपस्थित था।                 रिपोर्टर अर्जुन सरकार

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वधान में महात्मा गांधी जयंती मनाया गया ।समाज सेविका शिला कश्यप की उपस्थिति में।

नेहरू 

युवा केन्द्र द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चल रही फिट इंडिया युवा क्लब अभियान का आज गांधी जयंती हुआ समापन


नवागढ़।  नेहरू युवा केन्द्र चांपा के तत्वावधान में जिला युवा समन्यवक श्री राहुल सैनी के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में नवागढ़ ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप और युवा मंडल के सदस्यों द्वारा नवागढ़ ब्लॉक में फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप ने बताया कि  नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विगत 15 अगस्त से चल रहा फिट इंडिया युवा क्लब अभियान आखिरी चरण में पहुंच चुका है। 

अभियान के तहत जिले के समस्त विकासखंडों में विभिन्न फिटनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का समापन गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को किया गया। अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र चांपा से सम्बद्ध युवा मंडलों से जुड़े युवाओं के बीच योग, दौड़ व अन्य शारीरिक गतिविधिया कराई जा रही हैं। यह अभियान 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक संपूर्ण भारतवर्श में मनाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिटनेस को लेकर जागरू कता फैलाना है, ताकि युवा अपने शरीर को फिट रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। डोगरा ने बताया कि आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151 जयंती के अवसर पर ग्राम तुलसी में स्थित महामाया मंदिर, हेण्ड पंप, तालाब के किनारे, और चौक चौराहे में युवा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान व फिट इंडिया रन के माध्यम से अभियान का समापन किया गया। जिसमें विकासखंड नवागढ़ के 10 से अधिक युवा मंडलों के युवक-युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। महात्मा गांधी जी का सपना था कि देश को स्वच्छ किया जाए, क्योंकि स्वच्छ भारत ही गरीबी और रोग से मुक्त हो पाएगा।वही इस अभियान से लोगो मे फिटनेस के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। फिट इंडिया प्लॉगिंग रन कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के समस्त युवा स्वयंसेवक,यूथ क्लब के सदस्य, नेहरू युवा केन्द्र के समस्त 2 किमी. तक जॉगिंग कर रास्ते मे पड़े प्लास्टिक कचरे को जमा किया और जॉगिंग करते हुए स्थानीय लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए,”गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ”,”हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है”,”जब स्वच्छ होगा देश हमारा, तो हर तरफ खुशहाली होगी”,”

प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ”,”कपड़े और जूट बैग को अपनाना है,प्लास्टिक को हटाना है”,”स्वच्छ राष्ट्र बनाना है,हर घर से प्लास्टिक को हटाना है” आदि नारे लगाये और दीवार लेखन भी किये। इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगो मे सामाजिक दूरी तथा मास्क का विशेष ध्यान रखा गया फिट इंडिया प्लॉगिंग रन कार्यक्रम में ग्राम तुलसी के सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम श्रीमती सुकमत बाई कश्यप, कुमारी गार्गी, कुमारी काजल, कुमारी सुक्रिया कश्यप, कुमारी किरन, कुमारी लता, कुमारी प्रिया, कुमारी पूजा निर्मलकर, कुमारी नेहा कश्यप, युवराज कश्यप, पुष्पेन्द्र कश्यप विभिन्न यूथ क्लब के सदस्यगण आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।

जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने महात्मा गांधी जयंती मना कर।केंद्र सरकार किसान विरोधी के नारे लगाकर सभी कांग्रेसी उपस्थित होकर नवागढ़ तहसीलदार श्री संजय मिज जी को ज्ञापन सौंपा गया ।


 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कमेटी नवागढ़ द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर किसान मजदूर बचाओ आंदोलन किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी श्री विनोद शुक्ला जी एवं बजरंग शर्मा जी, पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप जी श्री भागवत कश्यप जी, रेशम लाल बर्मन जी पूर्व उप सरपंच सेमरा। नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर केशवानी जी ।वार्ड नंबर 6 की पार्षद वाजिद खान जी ।मुलचंद।श्रीवास जी एल्डरमैन। संतोष साहू जी एल्डरमैन ।श्री श्याम साहु जी भुनेश्वर साहु जी जनपद पंचायत सदस्य तुस्मा सहित आसपास के किसान मजदूर भाई उपस्थित हो कर तहसील नवागढ़ के श्री संजय मिंज जी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम का संचालन श्रीअजीज खान जी ने किया
रिपोर्टर अर्जुन सरकार

महात्मा गांधी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।


सिउड़! भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के शिर्ष नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र संगठन चाम्पा के नवागढ़ ब्लॉक एन.वाय.वी. सुखनंदन दास द्वारा ग्राम पंचायत सिउड़ में गाँधी जयन्ती के पावन अवसर पर गाँधी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम के सरपंच, उप सरपंच एवं एन.वाय.वी. सुखनन्दन दास द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलित कर और श्रीफल तोड़कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गांव के बच्चों द्वारा गांधी जी पर कविता, कहानी, और गीत के माध्यम से  अपनी खुशी जाहिर किये। जिन जिन बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को दिखाया उनको सरपंच, उपसरपंच ,एवं एन.वाय.वी., के द्वारा पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।
गाँव के सरपंच महोदया जानकी बाई साहू ने सबको गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सबको ग़ांधी जी द्वारा देश के लिए किए कार्यो को बताया गया और सभी से गांधी जी बताये मार्गो पर चलने की अपील किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुखनंदन दास ने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा साथियों! यह बात सही है कि हम सभी गांधीजी का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन उनके सपने तो सभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। 
तो आज के दिन हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।  

 गांव के उप सरपंच प्रदीप हंसराज ने 'अहिंसा' को बताते हुए कहा कि जब भी अहिंसा की बात आती है, तो सबसे पहले 'बापू' का नाम आता है। महात्मा गांधी ने न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को अहिंसा के मायने समझाए। बताया कि अहिंसा एक व्यक्तिगत आदत है जिसका अर्थ है  किसी भी परिस्थिति में खुद को या दूसरों को क्षति न पहुंचाई जाए।
इस कार्यक्रम में गांव के पंचगण उज्जैन दास, चंद्रेश परमहंस, इंद्रपाल धीवर, वीरेंद्र गढ़ेवाल, तारा बाई, सरोजनी बाई, एव गाँव के छोटन साहू जी,नंदलाल, अजय कुमार यादव,एवं सुषमा, मंदाकनी, सानिया, नंदनी, कविता,सुलोचना, हेमा सूर्यवंशी, संजना ग्रामवासी इत्यादि उपस्थित रहे।