बुधवार, 30 सितंबर 2020

पोषण अभियान में नेहरु युवा केंद्र संगठन चांपा छत्तीसगढ़ के स्वयं सेविका कुमारी शिला कश्यप जी द्वारा मनाया जा रहा है।

पोषण अभियान में नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा छत्तीसगढ़ के स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप द्वारा मनाया जा रहा है पोषण माह

पोषण अभियान (समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना) के तहत प्रत्येक वर्ष के सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

पोषण अभियान (समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना) के तहत प्रत्येक वर्ष के सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस योजना को 2018 में शुरू किया गया था। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से शुरू होने वाले पोषण माह के दौरान कई गतिविधियां शुरू की हैं। पोषण माह का उद्देश्य पोषण संकेतकों में सुधार के लिए देश भर में सामूहिक स्तर पर जुटना है।
युवा मामले विभाग का नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) पिछले दो वर्षों से सितंबर महीने को देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है। इस दौरान हर घर पोषण त्यौहार के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियान्वयन के एक हिस्से के रूप में जिला नेहरू युवा केंद्रों ने राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों (एनवाईवी), यूथ क्लबों के सदस्यों, कोविड ​​स्वयं सेवक, राष्ट्रीय स्वयंसेवकों और अन्य स्वयं सेवकों को जिला प्रशासन, आंगनवाड़ी, आशा वर्करों के सहयोग से ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इनमें कुपोषण से मुक्ति, स्तनपान का महत्व और किचन गार्डन का प्रचार शामिल है।
जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी ने सभी स्वयंसेवकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि, नेहरू युवा केंद्र संगठन दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठनों में से एक है। युवा स्वयं सेवक लगातार राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और नागरिक शिक्षा आदि में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि, हम हर घर पोषण त्यौहार के संदेश को आगे ले जाने के लिए सितंबर के महीने में पोषण माह मना रहे हैं।
पोषण माह के दौरान अब तक कुल 1,04,421 गतिविधियां आयोजित की गई हैं, जिसमें 51,02,912 युवाओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न संसाधन संपन्न व्यक्तियों के सहयोग से 1,125 वेबिनार आयोजित किए गए जिनमें पोषण विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ख़ास तौर पर महामारी के दौरान और महामारी के बाद बच्चों में कुपोषण की रोकथाम तथा गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के विषयों पर बातचीत हुई। सर्वोत्तम कार्यक्रम और सफलता की कहानियां भी साझा की गईं।
सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए, प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ 1,862 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 36,274 युवाओं ने मुख्य भूमिका निभाई। 25,164 शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किए गए, लगभग 6,54,320 युवाओं ने पोषण के लिए शपथ ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पोषण माह पर संदेश प्रसारित किए गए, जिनसे 38.00 लाख युवाओं और ग्रामीणों को लाभ मिला।
29,057 रैलियां, दौड़, पैदल यात्रा, साइकिल यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म शो, प्रदर्शनियां, प्रतियोगिताएं (प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, पोस्टर बनाना, निबंध और नारा लेखन, दीवार लेखन, भाषण प्रतियोगिता, आदि) का भी आयोजन किया गया।
जिला नेहरू युवा केंद्रों ने सुनिश्चित किया कि पोषण माह की गतिविधियों को अंजाम देते समय, युवाओं को फेस मास्क पहनना चाहिए, अपने हाथों को नियमित अंतराल पर धोना चाहिए, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सामाजिक दूरियों के रखरखाव के साथ-साथ सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा उचित सलाह और दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। इसके अलावा, स्थानीय सूचनाओं के अनुसार गतिविधियों के संचालन की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी जा सकती है।
पोषण माह 2020 को मनाने के लिए निम्नलिखित गतिविधियों की पहचान की गई है:
•किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) से ग्रसित बच्चों की पहचान और खोज
•डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से गंभीर रूप से कुपोषित और तीव्र कुपोषण से ग्रसित बच्चों की समुदाय आधारित दृश्य या प्रारंभिक पहचान पर केंद्रित संवेदीकरण के लिए एनवाईकेएस जैसे उत्कृष्ट युवा स्वयंसेवक समूह।
•एफएसएसएआई के साथ अभिसरण में 'फिट इंडिया' अभियान और भोजन की गुणवत्ता के साथ सह-ब्रांडिंग में डिजिटल संवेदीकरण।
•इसके अतिरिक्त, पोषण, संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं के लिए संवेदनशीलता तथा पर्याप्त आहार विविधता का महत्व
•संबद्ध परिसरों और भवनों में न्यूट्री-गार्डन्स को बढ़ावा देना

रविवार, 6 सितंबर 2020

फिट इंडिया मूवमेंट ग्राम पंचायत दहिदा में कार्यक्रम चलाया गया ।

फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत चलाया जा रहा कार्यक्रम
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा (छत्तीसगढ़) के तत्वाधान में 'नवयुवक ग्राम उत्थान युवा मंडल दहीदा' के सहयोग से ग्राम पंचायत दहिदा मे  कार्यक्रम संयोजक सुखनंदन दास द्वारा "फिट इंडिया मूवमेंट" अंतर्गत फ्रीडम दौड़,स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे युवा फ्रीडम दौड़ लगाते हुए, गांव 
 के सामुदायक भवन, स्कूल परिषर की साफ-सफाई किये तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच बद्री प्रसाद ने कहा कि युवा ही देश को बदल सकता है देश की एकता,अखण्डता और प्रकृति के लिए मेरे गाँव के युवा जागरूक है यह जानकर मुझे बेहद खुशी हुई मैं चाहता हूं कि ये ऐसे ही देश व समाज के लिए कार्य करें और अपना नाम रौशन करे।

कार्यक्रम संयोजक सुखनंदन दास ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की युवा देश की रीढ़ की हड्डी है और अगर रीढ़ की हड्डी ही कमजोर हो जाए तो देश कमजोर हो सकता है युवा पीढ़ी में दृढ़ इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास मंजिल दिलाता है। संगठन और कर्म की भावना हर किसी को होनी चाहिए। तभी वह व्यक्तित्व का विकास कर राष्ट्र का विकास कर सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित रमेश कुमार कश्यप ने भी कार्यक्रम की सराहना किये और कहा कि आप सभी देश के लिए जागरूक है ये अच्छी बात है आप सभी ऐसे ही कार्य करते रहे और आप सभी को सफल कार्यक्रम की ढेर सारी शुभकामनाएं।
 युवा मंडल के अध्यक्ष अमित कर्ष और सचिव शत्रुहन सिदार ने सुखनंदन दास की प्रसंसा करते हुए  कहा कि  हम सर जी का धन्यवाद करते हैं  कि सर जी ने  हमें देश व समाज  के लिए  कुछ कर गुजरने  का मौका दिया और  हमारे गांव में  इस तरह के आयोजन किए हम चाहते हैं  की  सुखनंदन जी  इस तरह के कार्य  हमारे गांव में  और कई बार करें  हम निश्चित रूप से उनका सहयोग  करेंगे।
इस कार्यक्रम में गीतेश कर्ष, अमरनाथ सिदार, केशव साहू, नरेंद्र सिंह, सोनू कर्ष, कमलेश्वर सिंह, कमलेश कर्ष, राजकुमार साहू,अनिल कर्ष, राजेश कर्ष, शंकर सिंह, अजय कर्ष, दीपक साहू इत्यादि का सहयोग प्राप्त हुआ...