सोमवार, 10 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत धरदेई ,पेड़ में फंदे से झूलता मिला एक युवक की लाश जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के 
 शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरदाई मे आग की  तरह सनसनी फैल गई शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता की लाश आज खेत के पेड़ में फांसी झूलता  हुआ मिला |  जानकारी मिलने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी | इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है |
मिली जानकरी के अनुसार धरदेई में शासकीय उचित मूल्य दुकान की विक्रेता विजय साहू का शव आज दोपहर गांव के खेत में झूलता हुआ कुछ लोगों ने देखा| यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गयी | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है |  इस घटना का खुलासा पुलिस की जाँच के बाद पता चलेगा |