रविवार, 30 अगस्त 2020

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट ग्राम पंचायत तुलसी में कार्यक्रम किया गया

 राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  के तत्वावधान में जिला युवा समन्यवक श्री राहुल सैनी के मार्गदर्शन में
 विकासखंड नवागढ़ के ग्राम तुलसी मिसदा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की गई। इसमें धीमी साइकिल रेस, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, जलेबी दौड़, जैसे अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन महिला एवं पुरुषों के बीच कराया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। 

आदर्श युवा मंडल अध्यक्ष युवराज कश्यप ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 200 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में अमित कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं रघुवेन्द्र एवं गोपी क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनीष कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर पुष्पेन्द्र कश्यप व तीसरे स्थान पर दीपक कुमार ने बाजी मारी। जलेबी दौड़ में उमेश साहू पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर अजीत नागेश और तीसरे स्थान पर मोहन यादव रहे। बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी लता कश्यप दूसरे स्थान पर कुमारी गार्गी कश्यप एवं तीसरे स्थान पर कुमारी सुक्रिया कश्यप रहीं। बोरी दौड़ में कुमारी रोशनी और कुमारी अर्पिता प्रथम व द्वितीय रही। आयोजित 100 मीटर धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में टिकेश्वर पहले स्थान पर रहे, जबकि अमित कुमार एवं रघुवेन्द्र कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इसके पूर्व दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर कुमारी शीला कश्यप ने रवाना किया। पुरस्कार वितरण मौके पर 

सरपंच श्री शिवमंगल टण्डन, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री गोकरण कश्यप, श्री बलराम साहू , श्री फेंकुलाल कश्यप, श्री श्याम लाल, श्री लक्ष्मीनारायण, उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवराज कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, मनीष कुमार , सेवक कुमार, पुष्पेन्द्र कश्यप आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।