नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत हीरा गढ़ में बे मौसम बारिश का कहर गरीबों पर पड़ा ।
जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत
नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत हीरागढ़ में कुदरत का कहर में गरीबों पर गिरा मुसीबत का पहाड़ जिसके पास कुछ रहने बसने का कोई सहारा नहीं बचा है देखा जाए तो यह 24 घंटे की बारिश ने तो पूरा जिंदगी को तितर-बितर कर के रख दिया है
जब हमारे मीडिया की टीम ग्राम पंचायत हिरागढ़ में पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि से बात किया तो सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि 17 से 18 घर में क्षतिग्रस्त हुआ एवं नुकसान हुआ है लगभग इन सभी के पास रहने के लिए कोई सहारा नहीं बचा देखा जाए तो कि शासन-प्रशासन गरीबों पर मेहरबान नजर नहीं आ रहा है अमीरों का पीएम आवास निकाला जा रहे हैं
लेकिन गरीबों का कोई आवास नहीं है गरीब आदमी बारिश के दिनों में जाए तो जाए कहां एक तरफ कोरोना काल है तो दूसरी तरफ बारिश का आफत है देखा जाए तो जिंदगी जीना आज के तीनों में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
<< मुख्यपृष्ठ