सोमवार, 10 अगस्त 2020

शिवरीनारायण में व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकला

-शिवरीनरायण टेंपल सिटी में कोरोना काल पहुंच चुका है 

 जांजगीर जिले टेंपल सिटी शिवरीनारायण में करोना।काल महामारी ने एक तरफ पुरा दुनिया को हीला दिया है और आज शिवरीनरायण टेंपल सीटी एवं गाव गाव तक पहुचने रहा है जो कोरोना वायरस माहा मारी खतरनाक बीमारी है जो देश को बरबाद करने में लगे हैं आज छोटा छोटा शहरों में भी देखने को मिल रहा है कोरोना वायरस माहा मारी खतरनाक बीमारी जो आज टेपल सीटी शिवरीनरायण तक पहुच गए हैं वार्ड क्रमांक 2 में एक व्यक्ति को करोना हो गया है नगरवासी को जानकारी होते ही नगर में हड़कंप मच गई हमारे 
था

ना प्रभारी मोतीलाल शर्मा और नगर अध्यक्ष मनोज तिवारी जी सभी अधिकारीगण मौके पर पहुंच कर पूरे एरिया को सील कर दिए और उससे संपर्क में आए सभी व्यक्ति को जांच के लिए तैयारी कर रहे हैं शिवरीनारायण के सभी दुकानदार से अपील के साथ दुकान बंद कराया गया जिसने अधिकारियों के नियम को पालन करते हुए सभी ने सहमति दी   पहले अपोलो में भर्ती  था उसके बाद रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है