बुधवार, 19 अगस्त 2020

नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वधान में फिट इंडिया ग्राम पंचायत तुलसी में मनाया गया

नवागढ़।   फिट इंडिया के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित ग्राम तुलसी (मिसदा) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वाधान में फिट इंडिया के अंतर्गत युवा मंडल के सदस्यों द्वारा फ्रीडम रन फ़ॉर इंडिया का आयोजन किया गया, रनिंग व खेल के दौरान समस्त प्रतिभागी उचित दूरी पर रहते हुए कार्यक्रम में भाग लियें उसके पश्चात सेनेटाइजर का उपयोग किया गया नेहरू युवा केन्द्र संगठन चांपा के स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि "
Fit India Youth Club" पहल की शुरूआत 15 अगस्त से की गई है। फिट इंडिया यूथ क्लब एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसे नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्र भर में फिटनेस की प्रासंगिकता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं की क्षमता का उपयोग करने की परिकल्पना की गई है इस कार्यक्रम के तहत, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी सहित अन्य युवा संगठन देश के प्रत्येक ब्लॉक में फिट इंडिया यूथ क्लब के रूप में पंजीकरण किया जा रहा है, इस तरह फिट इंडिया यूथ क्लब विशेष तरीके से फिटनेस और स्वैच्छिकता को एकजुट करेंगे। फिट इंडिया यूथ क्लब का प्रत्येक सदस्य अपनी दिनचर्या में 30 से 60 मिनट की फिटनेस गतिविधियों में देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा। यदि हम लोगों को इस दौड़ के लिए उत्साहित कर सके तो यह स्वतंत्रता दिवस की भावना के अनुरूप होगा। हमारे प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि फिट इंडिया मूवमेंट देश में फिटनेस के प्रति एक आंदोलन बने।