नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वधान में फिट इंडिया का कार्यक्रम किया जा रहा है
*डभरा ।* नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वाधान में एवं जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी जी के मार्गदर्शन में डभरा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री वीरेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व पर नगर पंचायत डभरा में फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत फ्रीडम रन एवं फिट इंडिया योगा, रन फ़ॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस
कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक वीरेंद्र खंडेलवाल के द्वारा सभी युवाओं को योगा एवं दौड़ के फायदो के बारे में बताया गया स्वयंसेवक वीरेंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 15अगस्त से लेकर 2अक्टूबर तक चलाया जाएगा जोकि विकासखंड डभरा की विभिन्न ग्रामों में युवा मंडल के सहयोग से सोसियल डिस्टेंस एवं मास्क के साथ सुरक्षा कड़ियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएग।उपर्युक्त कार्यक्रम में मयंक सिंह मरकाम,जय सिंह ,प्रेम चंद्रा,यशवंत चंद्रा,झनेश चंद्रा,पुष्पेन्द्र चंद्रा आदि की सहभागिता रही।
<< मुख्यपृष्ठ