ग्राम पंचायत सलखन में बेजा कब्जा हटाकर खड़े फसल को गाय भैसे से चराया गया ।
जांजगीर चांपा जिला के
नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलखन में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलखन के मुखिया सरपंच पंच तथा ग्राम वासी के सहमति से बेजा कब्जा हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
गया जिसमें पटवारी और तहसीलदार पुलिस बल के साथ बेजा कब्जा हटाने के लिए सलखन ग्राम में पहुंचकर जितने भी बेजा कब्जा करके फसल लगाए हैं उन फसलों को गायों से चराया गया और फसलों को बर्बाद किया गया आज फसलों को बर्बाद किया जा रहा है फिर मकानों को भी तोड़ा जाएगा इस प्रकार
से बेजा कब्जा धारियों पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार और पटवारी उपस्थित था
<< मुख्यपृष्ठ