गुरुवार, 13 अगस्त 2020

स्वच्छ भारत की ओर एक कदम

ग्राम पंचायत खैरताल ,  गंदगी मुक्त भारत बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा जिला युवा समन्यवक श्री राहुल सैनी के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान आरंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र चांपा के स्व

यंसेविका कुमारी शीला कश्यप ने युवा मंडल व महिला मंडल के माध्यम से गांव-गांव में दीवाल लेखन का काम कर रही हैं। जहां है सफाई वहां है पढ़ाई, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज यही मेरी है ड्रीम विलेज, स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान, तब बनेगा हमारा देश महान, अब सबको जगाना है गंदगी को दूर भगाना है आदि स्लोगन लिखकर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की लोगों से अपील कर रही हैं। नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व स्वयंसेवक सेवकराम कश्यप ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण का काल है। कोई भी वायरस गंदगी से फैलता है। इस कठिन परिस्थितियों को हमें चुनौती के रूप में लेना है और गांव-गांव में स्वच्छता का संदेश देना है। स्व

च्छता को आत्मसात करने के लिए एक-एक लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने 15 अगस्त तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं से निवेदन किया व गांवों में दीवार लेखन कर स्वच्छता का संदेश दिया।