मंगलवार, 11 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत खैरताल ,मोहन ज्वेलर्स की दुकान में चोरी


-जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल में  चोरो ने एक बार फिर मोहन ज्वेलर्स की दुकान को  शिकार बनाया है बीते कुछ दिनों पूर्व यहा से दस कदम की दूरी पर चोरो ने एक मोटर साइकल की 
चोरी कर ली थी खैरताल मे चोरी का मामला बड़ता ही जा रहा है इसकी एक वजह यह भी हो सक्ती है कि खैरताल ग्राम से लगे किरितभाठा जो रात में पूरी तरह सुनशान रहता है और दूर दूर तक कोई घर नहीं है जिसका फायदा उठा कर चोर खैरताल की दुकान में  शिकार बनाने में लगे हुए हैं दुकान के मालिक मोहन से पूछने पर बताया गया कि जब सुबह आठ बजे दुकान पर पहुचे और दुकान का ताला खोल कर सटर उठाया तब पीछे की दिवाल पर बडे छेद को देखकर भौचक्के रह गए फिर उन्होने सामानो को देखा तो उन्हें पता चला कि चोरों ने दो सौ ग्राम चादी आर्टिफिसियल आइटमस और एक सोनी कंपनी की टी वी ले उडे है फिर उन्होने का
मपलेक्स के मालिक अब्दुल मसिद खान को बुलाया फिर कामपलेक्स के मालिक ने एक सौ बारह में फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी फिर एक सौ बारह घटना स्थल पर पहुची और सी सी टी वी के मेमोरी कार्ड को निकाल कर थाने ले गयी इस घटना को देखते हुए खैरताल वासियों को सजग रहने की ज़रूरत है जिससे इस प्रकार की घटना कहीं उनके घरों में न घट जाए इसलिए  सभी ब्यापारियों को  सावधान रहना होगा ।