रविवार, 9 अगस्त 2020

तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप भूमि हड़प कर गलत तरीके से 56 लाख निकाल लिया

जांजगीर चाँम्पा जिले के शिवरीनारायण से लगे तुस्मा गांव में स्था
नीय निवासी द्वारा किसानों की जमीन को गलत तरीके से हड़पकर 56 लाख रुपये का मुआवजा अवैध तरीके से लिये 
जाने का आरोप ग्राम तुस्मा के ही पांच किसानों ने लगाया हैं. ग्राम के किसान जगउ,कार्तिक,गणेशराम,हीरालाल और नेकबाई किसानों की जमीन तुस्मा बाईपास रोड किनारे हैं. इ

सी जमीन से लगी जमीन कन्हैया यादव की भी है.इनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अधिकारियों से मिल जुलकर अपना नाम जोड़वा लिया और मुआवजा ले लिया.कन्हैया के खिलाफ और भी शिकायतें हो चुकी हैं.इस मामले को लेकर एएसपी जांजगीर ने पटवारी तोसराम पटेल व शिकायतकर्ता ग

णेशराम को पूछताछ के लिए भी नोटिस तामील किया हैं.अतिरिक्त तहसीलदार के न्यायालय में भी उक्त प्रकरण की शिकायत की गई.किसानों ने न्याय की गुहार लगायी है