नवागढ़ ब्लाक के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा बहुत ही धूमधाम से 15 अगस्त मनाया गया
जिला-जांजगीर, चाँम्पा/छत्तीसगढ़
- नवागढ़/राछाभाठा
इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ नवागढ़ के द्वारा स्वंतत्रता दिवस शासन के नियमानुसार मनाया गया.........,,,
- जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ नवागढ़ के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर व श्रीफल तोड़कर पूजा-अर्चना किया गया ,तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष श्री रामलल्ला मनहर ने बताया कि हम स्वतंत्रता दिवस को शासन के गाईड लाईन के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इसके लिए मैं पुरे भारतवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ ,हमें जरूरत है दोस्तों आज के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें उस महावीरों को याद करने को जो भारतवासियों को आजादी दिलाई ,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के हार्दिक शुभकामना देते हुए हम सब तो आजाद हैं ,लेकिन मानसिक गुलामी की जंजीर से अधिकांश देशवासी आजाद नहीं हैं ,हमें अपने अंदर को झाकना होगा कि यदि हम भी मानसिक रूप से गुलाम तो नहीं हैं
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ अध्यक्ष :- श्री रामलल्ला मनहर ,उपाध्यक्ष-राजेन्द्र रत्नाकर ,सचिव - अर्जुन सरकार ,कोषाध्यक्ष - बंशीलाल कैवर्त्य ,वहीं सदस्य गण - लखन लाल कश्यप ,राकेश कुमार साहू , देवराम धीवर ,मोहर सिंह ,अटल कश्यप , इद्रजीत घृतलहरें ,राकेश कश्यप ,एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सभी स्टाँफ उपस्थित रहें। रिपोर्टर अर्जुन सरकार
<< मुख्यपृष्ठ