रविवार, 30 अगस्त 2020

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट ग्राम पंचायत तुलसी में कार्यक्रम किया गया

 राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  के तत्वावधान में जिला युवा समन्यवक श्री राहुल सैनी के मार्गदर्शन में
 विकासखंड नवागढ़ के ग्राम तुलसी मिसदा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की गई। इसमें धीमी साइकिल रेस, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, जलेबी दौड़, जैसे अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन महिला एवं पुरुषों के बीच कराया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। 

आदर्श युवा मंडल अध्यक्ष युवराज कश्यप ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 200 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में अमित कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं रघुवेन्द्र एवं गोपी क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनीष कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर पुष्पेन्द्र कश्यप व तीसरे स्थान पर दीपक कुमार ने बाजी मारी। जलेबी दौड़ में उमेश साहू पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर अजीत नागेश और तीसरे स्थान पर मोहन यादव रहे। बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी लता कश्यप दूसरे स्थान पर कुमारी गार्गी कश्यप एवं तीसरे स्थान पर कुमारी सुक्रिया कश्यप रहीं। बोरी दौड़ में कुमारी रोशनी और कुमारी अर्पिता प्रथम व द्वितीय रही। आयोजित 100 मीटर धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में टिकेश्वर पहले स्थान पर रहे, जबकि अमित कुमार एवं रघुवेन्द्र कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इसके पूर्व दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर कुमारी शीला कश्यप ने रवाना किया। पुरस्कार वितरण मौके पर 

सरपंच श्री शिवमंगल टण्डन, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री गोकरण कश्यप, श्री बलराम साहू , श्री फेंकुलाल कश्यप, श्री श्याम लाल, श्री लक्ष्मीनारायण, उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में युवराज कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, मनीष कुमार , सेवक कुमार, पुष्पेन्द्र कश्यप आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत हीरा गढ़ में बे मौसम बारिश का कहर गरीबों पर पड़ा ।

जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत 
नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत हीरागढ़ में कुदरत का कहर में गरीबों पर गिरा मुसीबत का पहाड़ जिसके पास कुछ रहने बसने का कोई सहारा नहीं  बचा है देखा जाए तो यह 24 घंटे की बारिश ने तो पूरा जिंदगी को तितर-बितर कर के रख दिया है 

जब हमारे मीडिया की टीम ग्राम पंचायत हिरागढ़ में पहुंचकर सरपंच  प्रतिनिधि से बात किया तो सरपंच  प्रतिनिधि ने बताया कि 17 से 18 घर में क्षतिग्रस्त हुआ एवं नुकसान हुआ है लगभग इन सभी के पास रहने के लिए कोई सहारा नहीं बचा देखा जाए तो कि शासन-प्रशासन गरीबों पर मेहरबान नजर नहीं आ रहा है  अमीरों का पीएम आवास निकाला जा रहे हैं
 लेकिन गरीबों का कोई आवास नहीं है गरीब आदमी बारिश के दिनों में जाए तो जाए कहां एक तरफ कोरोना काल है तो दूसरी तरफ बारिश का आफत है देखा जाए तो जिंदगी जीना आज के तीनों में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत सलखन में बेजा कब्जा हटाकर खड़े फसल को गाय भैसे से चराया गया ।

जांजगीर चांपा जिला के 

नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलखन में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलखन के मुखिया सरपंच पंच  तथा ग्राम वासी के  सहमति से बेजा कब्जा हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

गया जिसमें पटवारी और तहसीलदार पुलिस बल के साथ बेजा कब्जा हटाने के लिए सलखन ग्राम में पहुंचकर जितने भी बेजा कब्जा करके फसल लगाए हैं उन फसलों को गायों  से चराया गया और फसलों को बर्बाद किया गया आज फसलों को बर्बाद किया जा रहा है फिर मकानों को भी तोड़ा जाएगा इस प्रकार
से बेजा कब्जा धारियों पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार और पटवारी  उपस्थित था

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत खैरताल में एक युवक ने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली ।जांच में जुटी पुलिस

जिस तरह से कोरोना


वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है कहीं जहर खा कर मर रहे हैं तो कहीं फांसी लगाकर मर रहे हैं इसी प्रकार की घटना आज 

जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल मैं देखने को मिला जहां रामू कश्यप पिता मनोहर कश्यप जो कि अपने साइकिल के दुकान पर फांसी लटक कर

 अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी के अनुसार रामू कश्यप अपने ही साइकिल दुकान में रहता था पिछले 1 साल से लिवर की कमजोरियों से परेशान था हमेशा बीमार रहा करता था पर आज रात्रि उसने अपने पेन्ट की 
रस्सी बना कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई हैं जांच में जुटी पुलिस 

बुधवार, 19 अगस्त 2020

नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वधान में फिट इंडिया ग्राम पंचायत तुलसी में मनाया गया

नवागढ़।   फिट इंडिया के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित ग्राम तुलसी (मिसदा) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वाधान में फिट इंडिया के अंतर्गत युवा मंडल के सदस्यों द्वारा फ्रीडम रन फ़ॉर इंडिया का आयोजन किया गया, रनिंग व खेल के दौरान समस्त प्रतिभागी उचित दूरी पर रहते हुए कार्यक्रम में भाग लियें उसके पश्चात सेनेटाइजर का उपयोग किया गया नेहरू युवा केन्द्र संगठन चांपा के स्वयंसेविका कुमारी शीला कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि "
Fit India Youth Club" पहल की शुरूआत 15 अगस्त से की गई है। फिट इंडिया यूथ क्लब एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसे नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्र भर में फिटनेस की प्रासंगिकता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं की क्षमता का उपयोग करने की परिकल्पना की गई है इस कार्यक्रम के तहत, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी सहित अन्य युवा संगठन देश के प्रत्येक ब्लॉक में फिट इंडिया यूथ क्लब के रूप में पंजीकरण किया जा रहा है, इस तरह फिट इंडिया यूथ क्लब विशेष तरीके से फिटनेस और स्वैच्छिकता को एकजुट करेंगे। फिट इंडिया यूथ क्लब का प्रत्येक सदस्य अपनी दिनचर्या में 30 से 60 मिनट की फिटनेस गतिविधियों में देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा। यदि हम लोगों को इस दौड़ के लिए उत्साहित कर सके तो यह स्वतंत्रता दिवस की भावना के अनुरूप होगा। हमारे प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि फिट इंडिया मूवमेंट देश में फिटनेस के प्रति एक आंदोलन बने। 

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वधान में फिट इंडिया का कार्यक्रम किया जा रहा है



*डभरा ।* नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वाधान में एवं जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी जी के मार्गदर्शन में डभरा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री वीरेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व पर नगर पंचायत डभरा में फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत फ्रीडम रन एवं फिट इंडिया योगा, रन फ़ॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस 
कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक वीरेंद्र खंडेलवाल के द्वारा सभी युवाओं को योगा एवं दौड़ के फायदो के बारे में बताया गया स्वयंसेवक वीरेंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 15अगस्त से लेकर 2अक्टूबर तक चलाया जाएगा जोकि विकासखंड डभरा की विभिन्न ग्रामों में युवा मंडल के सहयोग से सोसियल डिस्टेंस एवं मास्क के  साथ सुरक्षा कड़ियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएग।उपर्युक्त कार्यक्रम में मयंक सिंह मरकाम,जय सिंह ,प्रेम चंद्रा,यशवंत चंद्रा,झनेश चंद्रा,पुष्पेन्द्र चंद्रा आदि की सहभागिता रही।

रविवार, 16 अगस्त 2020

नवागढ़ ब्लाक के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा बहुत ही धूमधाम से 15 अगस्त मनाया गया

जिला-जांजगीर, चाँम्पा/छत्तीसगढ़


- नवागढ़/राछाभाठा

 इलेक्ट्रॉनिक मिडिया संघ नवागढ़ के द्वारा स्वंतत्रता दिवस शासन के नियमानुसार मनाया गया.........,,,

- जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ नवागढ़ के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर व श्रीफल तोड़कर पूजा-अर्चना किया गया ,तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया ।

 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष श्री रामलल्ला मनहर ने बताया कि हम स्वतंत्रता दिवस को शासन के गाईड लाईन के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इसके लिए मैं पुरे भारतवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ ,हमें जरूरत है दोस्तों आज के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें उस महावीरों को याद करने को जो भारतवासियों को आजादी दिलाई ,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के हार्दिक शुभकामना देते हुए हम सब तो आजाद हैं ,लेकिन मानसिक गुलामी की जंजीर से अधिकांश देशवासी आजाद नहीं हैं ,हमें अपने अंदर को झाकना होगा कि यदि हम भी मानसिक रूप से गुलाम तो नहीं हैं  

इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ अध्यक्ष :- श्री रामलल्ला मनहर ,उपाध्यक्ष-राजेन्द्र रत्नाकर ,सचिव - अर्जुन सरकार ,कोषाध्यक्ष - बंशीलाल कैवर्त्य ,वहीं सदस्य गण - लखन लाल कश्यप ,राकेश कुमार साहू , देवराम धीवर ,मोहर सिंह ,अटल कश्यप , इद्रजीत घृतलहरें ,राकेश कश्यप ,एवं इलेक्ट्रॉनिक  मीडिया संघ के सभी स्टाँफ उपस्थित रहें। रिपोर्टर अर्जुन सरकार

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

स्वच्छ भारत की ओर एक कदम

ग्राम पंचायत खैरताल ,  गंदगी मुक्त भारत बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा जिला युवा समन्यवक श्री राहुल सैनी के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान आरंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र चांपा के स्व

यंसेविका कुमारी शीला कश्यप ने युवा मंडल व महिला मंडल के माध्यम से गांव-गांव में दीवाल लेखन का काम कर रही हैं। जहां है सफाई वहां है पढ़ाई, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज यही मेरी है ड्रीम विलेज, स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान, तब बनेगा हमारा देश महान, अब सबको जगाना है गंदगी को दूर भगाना है आदि स्लोगन लिखकर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की लोगों से अपील कर रही हैं। नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व स्वयंसेवक सेवकराम कश्यप ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण का काल है। कोई भी वायरस गंदगी से फैलता है। इस कठिन परिस्थितियों को हमें चुनौती के रूप में लेना है और गांव-गांव में स्वच्छता का संदेश देना है। स्व

च्छता को आत्मसात करने के लिए एक-एक लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने 15 अगस्त तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं से निवेदन किया व गांवों में दीवार लेखन कर स्वच्छता का संदेश दिया।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

Plantation campaign: Seed planting and planting work in Nehru Yuva Kendra villages

 The plantation was done by NYV Sheela Kashyap and Ex NYV Sewakram Kashyap at Nagarpanchayat Nawagarh under the guidance of District Youth Coordinator Rahul Saini under the banner of Nehru Yuva Kendra Champa Youth Program, Ministry of Sports, Government of India. In the plantation program, saplings were planted by Adarsh ​​Yuva Mandal, affiliated to Nehru Yuva Kendra Champa, during this time fruitful, shady and medicinal plants were planted including mango, tund, karanj, baqeed, neem, rosewood.

Also, plants like celery and Giloy were distributed among the youth of the Yuva Mandal. On this occasion, everyone was asked to take safety measures to prevent corona virus from global epidemic. The said must wear a mask, use a sanitizer, wash hands with soap, it is very important to maintain physical distance from each other. Members of Satish Kumar, Kishan Baghel, Sachin, Sandeep, Ritesh and Adarsh ​​Yuva Mandal were present on the occasion.

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत खैरताल ,मोहन ज्वेलर्स की दुकान में चोरी


-जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत खैरताल में  चोरो ने एक बार फिर मोहन ज्वेलर्स की दुकान को  शिकार बनाया है बीते कुछ दिनों पूर्व यहा से दस कदम की दूरी पर चोरो ने एक मोटर साइकल की 
चोरी कर ली थी खैरताल मे चोरी का मामला बड़ता ही जा रहा है इसकी एक वजह यह भी हो सक्ती है कि खैरताल ग्राम से लगे किरितभाठा जो रात में पूरी तरह सुनशान रहता है और दूर दूर तक कोई घर नहीं है जिसका फायदा उठा कर चोर खैरताल की दुकान में  शिकार बनाने में लगे हुए हैं दुकान के मालिक मोहन से पूछने पर बताया गया कि जब सुबह आठ बजे दुकान पर पहुचे और दुकान का ताला खोल कर सटर उठाया तब पीछे की दिवाल पर बडे छेद को देखकर भौचक्के रह गए फिर उन्होने सामानो को देखा तो उन्हें पता चला कि चोरों ने दो सौ ग्राम चादी आर्टिफिसियल आइटमस और एक सोनी कंपनी की टी वी ले उडे है फिर उन्होने का
मपलेक्स के मालिक अब्दुल मसिद खान को बुलाया फिर कामपलेक्स के मालिक ने एक सौ बारह में फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी फिर एक सौ बारह घटना स्थल पर पहुची और सी सी टी वी के मेमोरी कार्ड को निकाल कर थाने ले गयी इस घटना को देखते हुए खैरताल वासियों को सजग रहने की ज़रूरत है जिससे इस प्रकार की घटना कहीं उनके घरों में न घट जाए इसलिए  सभी ब्यापारियों को  सावधान रहना होगा ।      

सोमवार, 10 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत धरदेई ,पेड़ में फंदे से झूलता मिला एक युवक की लाश जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के 
 शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरदाई मे आग की  तरह सनसनी फैल गई शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता की लाश आज खेत के पेड़ में फांसी झूलता  हुआ मिला |  जानकारी मिलने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी | इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है |
मिली जानकरी के अनुसार धरदेई में शासकीय उचित मूल्य दुकान की विक्रेता विजय साहू का शव आज दोपहर गांव के खेत में झूलता हुआ कुछ लोगों ने देखा| यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गयी | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है |  इस घटना का खुलासा पुलिस की जाँच के बाद पता चलेगा |

शिवरीनारायण में व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकला

-शिवरीनरायण टेंपल सिटी में कोरोना काल पहुंच चुका है 

 जांजगीर जिले टेंपल सिटी शिवरीनारायण में करोना।काल महामारी ने एक तरफ पुरा दुनिया को हीला दिया है और आज शिवरीनरायण टेंपल सीटी एवं गाव गाव तक पहुचने रहा है जो कोरोना वायरस माहा मारी खतरनाक बीमारी है जो देश को बरबाद करने में लगे हैं आज छोटा छोटा शहरों में भी देखने को मिल रहा है कोरोना वायरस माहा मारी खतरनाक बीमारी जो आज टेपल सीटी शिवरीनरायण तक पहुच गए हैं वार्ड क्रमांक 2 में एक व्यक्ति को करोना हो गया है नगरवासी को जानकारी होते ही नगर में हड़कंप मच गई हमारे 
था

ना प्रभारी मोतीलाल शर्मा और नगर अध्यक्ष मनोज तिवारी जी सभी अधिकारीगण मौके पर पहुंच कर पूरे एरिया को सील कर दिए और उससे संपर्क में आए सभी व्यक्ति को जांच के लिए तैयारी कर रहे हैं शिवरीनारायण के सभी दुकानदार से अपील के साथ दुकान बंद कराया गया जिसने अधिकारियों के नियम को पालन करते हुए सभी ने सहमति दी   पहले अपोलो में भर्ती  था उसके बाद रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है


ग्राम पंचायत कोटमीसोनार उप रोहित तालाब में कमगरमच्छ देखा गया

जांजगीर चाम्पा

तालाब में मिला 5 फिट का मगरमच्छ, नहाते वक्त ग्रामीणों ने देखा मगरमच्छ


कोटमिसोनार गांव के उपरोहित तालाब में तैर रहा था मगरमच्छ


ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा मगरमच्छ को 


क्रोकोडायल पार्क के कर्मचारियों को सौपा गया मगरमच्छ


क्रोकोडाइल पार्क के कर्मचारियों ने सुरक्षित पार्क में छोड़ा मगरमच्छ को 




रविवार, 9 अगस्त 2020

तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप भूमि हड़प कर गलत तरीके से 56 लाख निकाल लिया

जांजगीर चाँम्पा जिले के शिवरीनारायण से लगे तुस्मा गांव में स्था
नीय निवासी द्वारा किसानों की जमीन को गलत तरीके से हड़पकर 56 लाख रुपये का मुआवजा अवैध तरीके से लिये 
जाने का आरोप ग्राम तुस्मा के ही पांच किसानों ने लगाया हैं. ग्राम के किसान जगउ,कार्तिक,गणेशराम,हीरालाल और नेकबाई किसानों की जमीन तुस्मा बाईपास रोड किनारे हैं. इ

सी जमीन से लगी जमीन कन्हैया यादव की भी है.इनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अधिकारियों से मिल जुलकर अपना नाम जोड़वा लिया और मुआवजा ले लिया.कन्हैया के खिलाफ और भी शिकायतें हो चुकी हैं.इस मामले को लेकर एएसपी जांजगीर ने पटवारी तोसराम पटेल व शिकायतकर्ता ग

णेशराम को पूछताछ के लिए भी नोटिस तामील किया हैं.अतिरिक्त तहसीलदार के न्यायालय में भी उक्त प्रकरण की शिकायत की गई.किसानों ने न्याय की गुहार लगायी है

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

रिंगनी व कूक्दा के बीच में पढ़ने वाले कांजी नाला उफान पर



जिला जांजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत कुक्दा रिगनी जो सेमरा से शिवरीनरायण मार्ग   है  दो तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश से कुकदा व रिंगनी जोड़ने वाले पुल उफान पर है इस रूट पर लोगो को आने जाने में परेशानी  हो रही है दहशत  डरे डरे कर रहे हैं पुल पार बारिश के चलते लोगो को घरों से निकलना मुश्किल हो गई है  पिछले दो तीन दिनों  से बारिश के चलती लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है बारिश के  कारण  सबसे अ

धिक परेशानी कामकाजी लोगो को हुई है किसानों का खेत पानी से लबालब भरा हुआ है जिससे  फसल नुकसान होने की आशंका है।

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत पेंड्री मेंआरोपियों पर कार्रवाई की गई

मामले का संक्षिप्त

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गणेश राम साहू पिता स्व महादेव साहू उम्र 46 साल साकिन पेण्ड्री थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 02/08/2020 के रात्री

 करीबन 08:10 बजे अपनी पत्नि श्रीमती
शकुन्तला साहू एवं पूत्र खुलेश्वर साहू के साथ अपने छोटे भाई महेश्वर साहू के घर पर था। उसी समय गांव पेन्डी का पूर्व उपसरपंच बाबूलाल पटेल, हाथ मे डण्डा लेकर,अपने साथी इन्द्रसेन पटेल, साहेबलाल पटेल, संजय पटले, मनोज पटेल, घन्दराम यादव, मनहरण पटेल सभी एक राय होकर घर में दरवाजा को धक्का देंकर घर अंदर घुस कर, प्रार्थी को गाव मे झगडा करवाते हो कहकर गाली
अलौच करते हुए जान से मारने कि धमकी दिये प्रार्थी की रिपोट पर थाना नवागढ़ मे अपराध कमांक 205/2020 धारा 294, 506, बी 147, 458 कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण मे तत्‌काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर, एसडीओपी जांजगीर श्री जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विवेक कुमार
के नेतृत्व में निदेशे का पालन करते हुए आरोपीयो (01)बाबूलाल पटेल पिता जुगुतराम पटेल उम्र 48 साल (02)साहेबलाल पटेल पिता नरसिह पटेल उम्र 49 साल (03) संजय पटेल पिता साहेब लाल पटेल उम्र 26 साल (04) मनहरण पटेल
पिता विशेषर पटेल उग्र 36 साल (05) चन्दराम यादव पिता गुहाराम यादव उम्र 39
साल (06) इन्द्रसेन पटेल पिता मनोज पटेल उम्र 27 साल (07) मनोज पटेल पिता भगतराम पटेल उम्र 47 साल साकिनान पेण्ड्री थाना नवागढ को दिनांक 03.08.2020 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना 


प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय.सउनि रमेश सिह, सउनि ईश्वर एक्का आरक्षक क्र.389 भागवत श्रीवास आरक्षक क्र.472 मोहन साहू, आर.करमांक 56 रामसरकार कश्यप का योगदान सराहनीय रहा है।


मंगलवार, 4 अगस्त 2020

नगर पंचायत नवागढ़ में वार्ड नंबर 15 राछा भाठा भोजली विसर्जन किया गया




 जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 में आज भोजली विसर्जन किया गया छतीसगढ की दुसरा तिहार धार्मिक उत्साह व परंपरा अनुसार हुआ भोजली विसर्जन नवागढ़ क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल नहीं देखने को मिला 


नवागढ़ ब्लाक के राछा भाठा  सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन पर्व के  एक रोज पश्चात भोजली विसर्जन का कार्यक्रम इन ग्रामीण क्षेत्रों में किसी उत्सव से कम नहीं होता है हर घर से एक नहीं अनेकों थाली जिसमें मोजली लहलहाते हुए देखा गया ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं तथा बच्चों के द्वारा भोजली विसर्जन के लिए आसपास के तालाबों में कम तादाद में पहुंचकर लोगों ने भोजली विसर्जन का संपूर्ण उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से विसर्जन का कार्यक्रम किया गया यहां पर बता दें कि नवागढ़ ब्लाक के राछा भाठा सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रतिवर्ष भोजली विसर्जन का कार्यक्रम को बड़े ही धार्मिक परंपरा एवं उत्सव की तरह संपन्न किया जाता है कि लाक डाउन के कारण भिड़ भाड़ नहीं देखने को मिला  मा

न्यता रही है कि सावन महीने में पंचमी के दिन श्रद्धालुओं के द्वारा गेहूं को भीगा कर बोया दिया जाता है तथा रक्षाबंधन पर्व के 1 दिन बाद आराधना करके तलाब तथा अन्य जल स्रोतों में जाकर भोजली का विसर्जन करके लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित कर एक दूसरे से आशीर्वाद ग्रहण करने की परंपरा रही है जो कि नवागढ़ ब्लाक के राछा भाठा क्षेत्र में जीता जागता उदाहरण देखने को मिला