शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ग्राम पंचायत नरधा में सड़क जर्जर होने कारण आने जाने में बहुत ही परेशानी हो रही है

ग्राम पंचायत नरधा से टुंड्रा मार्ग 
बरसात के दिन में कीचड़ युक्त होने से राहगीर हो रहे है परेशान।

वैसे तो सरकार हरेक दिन बहुत सारे जगह में एक से एक सड़क बनवा रही है 
लेकिन नरधा वासी सहित आसपास के 7/8 गांव के लोग पक्की सड़क की बाट जोह रहे है 


वैसे तो जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत गिधौरी से टुण्ड्रा मार्ग काफी जर्जर है  और इसके आगे से नहर किनारे किनारे नरधा पहुंच मार्ग है 
Tundara से नरधा मार्ग नहर किनारे मुरूम डलवाकर आवागमन हेतु बनाया गया है 

लेकिन जैसे ही बारिश होता है 
चार पहिया वाहन ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े वाहन के चलने से मार्ग खराब हो जाता है मार्ग में छोटे वाहन सायकल मोटर सायकल चालक पैदल यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है 
सरपंच ........टंडन ने बताया कि 
यह एक मात्र मार्ग है शिवरीनारायण  बाज़ार जाने  के लिए जिसमें 7/8 गांव निर्भर है हालांकि अभी मुरूम डलवाकर रोड को चलने लायक बनाया गया है लेकिन जहां बारिश होता है रोड खराब हो जाता है ।

 ग्राम पंचायत नरधा के सरपंच गुलाबचंद टंडन एवं ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है की उनके ग्राम पंचायत नरधा से टूंडरा जाने वाली मार्ग काफी जर्जर हो गई है  बरसात के दिनों में यह मार्ग और ज्यादा खराब हो जाती हैं 
जिसे सरकार बनाए इसकी आस लगाए है  नरधा सहित आसपास के 7/8 गांव जैसे दर्री, बरेली, लिमतरी, नवरंगपुर और अन्य गांव इससे प्रभावित हैं क्योंकि शिवरीनारायण जाने का यह एक मात्र मुख्य मार्ग है इस पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है की इसे जल्द से जल्द सीसी रोड बनाए ताकि प्रत्येक वर्ष की समस्या से निजात मिले