शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ग्राम पंचायत कासा मे कोरोना पॉजिटिव पाया गया

- एक बार फिर कोरोनावायरस का


 कहर जांजगीर जिले के ब्लॉक नवागढ़ के ग्राम पंचायत कांसा में देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार एक 58 वर्षिय बुजुर्ग महिला को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है जो लाक डाउन के बिच दशगात्र में अर्जुनी गांव गयी थी 

कुछ दिनों बाद अर्जुनी गांव में पाज़िटिव पाए जाने की खबर मिलने के बाद परिवार के समझाइश पर नवागढ़ हास्पिटल में कोरोना चेक अप 25/07/2020 को  कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर नवागढ़ हास्पिटल के बी एम ओ द्वारा ग्राम कांसा जा कर पाज़िटिव महिला को चिकित्सा के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया।