बुधवार, 29 जुलाई 2020

नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलखन में गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत

नवागढ़  ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलखन में गाज गिरने से हुई मौत





 -जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ ब्लाक के ग्राम पंचायत सलखन गौटिया पारा में आज गाज लगने से हो गए मौत सुत्रो के बताये अनुसार रामप्रकाश कश्यप पिता स्वर्गीय श्री दुखी राम कश्यप को शाम को गा

ज लगने से मौत हो गई है खाल्हे पारा हथनी तलाब के पास मसुरीहा खार खेत में निंदाई करने गए थे बिजली कड़कने से ताल पेड़ के नीचे आकर ठहरे थे फिर घर के लोग जाकर देखा तो पेड़ के नीचे गिरे हुए थे फिर मोहल्ले में आकर सब को बताएं तो जाकर उनको लाएं घर में फिर तुरंत सूचना थाने को सूचना दिया गया