मंगलवार, 21 जुलाई 2020

नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरताल की महिलाओ द्वारा उप विधुत विभाग नवागढ़ की घेराव किया गया


जिला जांजगीर चांपा नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरताल में बस स्टैंड के पास 10-15 दिनों से बिजली नहीं है,ग्राम पंचायत खैरताल में लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर विगत दिनों से 10 से 15 दिनों  से खराब हो चुका है जिसके कारण ग्राम वासियों को बिजली की बहुत ही परेशानी हो रही है।छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग नवागढ़ द्वारा पुराना ट्रांसफॉर्मर को लगा दिया गया था जो कि उसी दिन खराब हो गया है इसकी शिकायत महिलाओं द्वारा उप विद्युत विभाग नवागढ़ को शिकायत किया गया।
 शिकायतकर्ता ने विद्युत विभाग नवागढ़  महिलाओं द्वारा घेराव किया गया , शिकायतकर्ता ईश्वरी साहू ,चमेली बाई ,गीताबाई, रुकमणी ,संगीता ,राजकुमारी, कौशल्या बाई ,चैन मति और शकुंतला आदि महिलाओं ने उपस्थित होकर विद्युत विभाग नवागढ़ का घेराव किया गया।

रिपोर्टर - अर्जुन सरकार

लेबल: