नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरताल की महिलाओ द्वारा उप विधुत विभाग नवागढ़ की घेराव किया गया
शिकायतकर्ता ने विद्युत विभाग नवागढ़ महिलाओं द्वारा घेराव किया गया , शिकायतकर्ता ईश्वरी साहू ,चमेली बाई ,गीताबाई, रुकमणी ,संगीता ,राजकुमारी, कौशल्या बाई ,चैन मति और शकुंतला आदि महिलाओं ने उपस्थित होकर विद्युत विभाग नवागढ़ का घेराव किया गया।
रिपोर्टर - अर्जुन सरकार
लेबल: CG NEWS UPDATE
<< मुख्यपृष्ठ