रविवार, 19 जुलाई 2020

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर किया अपहरण,आरोपी गिरफ्तार

नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के  थाना नवागढ़ के  अंतर्गत  नाबालिक लड़की को अपहरण करने वालेेेेे अज्ञात युवक कोो नवगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है मिली मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के परिजनों द्वारा बीते दिनों नवागढ़ थानाा में छोटी बेटी के गुम हो जानेे के सूचना दी गई रिपोर्टट दर्ज कराया ।
उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया था इस घटना में सक्रियता दिखाते हुए नवागढ़ पुलिस ने दिनांक 06/07 /2020 अपराध क्रमांक 184/20 धारा 363 भादवी 

कायम कर विवेचना शुरूू करते श्रीमान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा तत्काल कारवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जितेंद्र चन्द्रा कर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विवेक पांडे के नेतृत्वव में अपराधी को दिनांक 18/07/2020 को 9:30 बजे आरोपी पन्ना  उर्फ धंनु बांधे पिता नारायण बांधे सकरी थाना खरोरा जिलााा रायपुर में आरोपी के घर में उसके कमरे से बरामद किया गया प्रकरण की अपरहिता को धारा 161,366,376 भादवी 4.6 पास्को एक्ट जोड़कर प्रकरण के आरोपी खन्ना बांधे को पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।
रिपोर्टर - अर्जुन सरकार