शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत मे फिर हुआ पुर्ण लाक डाउन

जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत मे फिर हुआ पुर्ण लाक डाउन पुलिस टीम ने की चलानी कार्रवाई
बिना मास्क के घुम रहे थे लोग
    नगर पंचायत ।में फिर पूर्ण लाक डाउन किया गया नगर वासियों को शासन प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण तथा बचाव के लिए तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है पर नगरवासीयो के द्वारा इस पर लंबे समय से काफी लापरवाही बरती जा रही है इसी के मद्देनजर नवागढ पुलिस टीम ने पुलिस अधिकारी एसडीओपी पदम श्री तवर के निर्देश में नवागढ नगर पंचाय

त चौक राछा भाठा पर गस्त के दौरान बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया है तथा इससे लोगों को साफ संदेश जाता है कि यदि आवश्यक काम के लिए कहीं जाना होता है तो कोरोना संक्रमण से बचने के 
लिए आवश्यक उपाय के तौर पर मास्क लगाकर आना-जाना करें  इससे नगरवासी बेहतर होगा कि अपने बचाव का साधन को अपने साथ लेकर चलें इसी से कोरोना के संक्रमण से बचा एवं बचाया जा सकता है नहीं तो चालान की राशि देने के लिए तैयार रहें


रिपोर्टर अर्जुन सरकार