शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ग्राम पंचायत कासा मे कोरोना पॉजिटिव पाया गया

- एक बार फिर कोरोनावायरस का


 कहर जांजगीर जिले के ब्लॉक नवागढ़ के ग्राम पंचायत कांसा में देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार एक 58 वर्षिय बुजुर्ग महिला को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है जो लाक डाउन के बिच दशगात्र में अर्जुनी गांव गयी थी 

कुछ दिनों बाद अर्जुनी गांव में पाज़िटिव पाए जाने की खबर मिलने के बाद परिवार के समझाइश पर नवागढ़ हास्पिटल में कोरोना चेक अप 25/07/2020 को  कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर नवागढ़ हास्पिटल के बी एम ओ द्वारा ग्राम कांसा जा कर पाज़िटिव महिला को चिकित्सा के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया।     

ग्राम पंचायत नरधा में सड़क जर्जर होने कारण आने जाने में बहुत ही परेशानी हो रही है

ग्राम पंचायत नरधा से टुंड्रा मार्ग 
बरसात के दिन में कीचड़ युक्त होने से राहगीर हो रहे है परेशान।

वैसे तो सरकार हरेक दिन बहुत सारे जगह में एक से एक सड़क बनवा रही है 
लेकिन नरधा वासी सहित आसपास के 7/8 गांव के लोग पक्की सड़क की बाट जोह रहे है 


वैसे तो जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत गिधौरी से टुण्ड्रा मार्ग काफी जर्जर है  और इसके आगे से नहर किनारे किनारे नरधा पहुंच मार्ग है 
Tundara से नरधा मार्ग नहर किनारे मुरूम डलवाकर आवागमन हेतु बनाया गया है 

लेकिन जैसे ही बारिश होता है 
चार पहिया वाहन ट्रैक्टर एवं अन्य बड़े वाहन के चलने से मार्ग खराब हो जाता है मार्ग में छोटे वाहन सायकल मोटर सायकल चालक पैदल यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है 
सरपंच ........टंडन ने बताया कि 
यह एक मात्र मार्ग है शिवरीनारायण  बाज़ार जाने  के लिए जिसमें 7/8 गांव निर्भर है हालांकि अभी मुरूम डलवाकर रोड को चलने लायक बनाया गया है लेकिन जहां बारिश होता है रोड खराब हो जाता है ।

 ग्राम पंचायत नरधा के सरपंच गुलाबचंद टंडन एवं ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है की उनके ग्राम पंचायत नरधा से टूंडरा जाने वाली मार्ग काफी जर्जर हो गई है  बरसात के दिनों में यह मार्ग और ज्यादा खराब हो जाती हैं 
जिसे सरकार बनाए इसकी आस लगाए है  नरधा सहित आसपास के 7/8 गांव जैसे दर्री, बरेली, लिमतरी, नवरंगपुर और अन्य गांव इससे प्रभावित हैं क्योंकि शिवरीनारायण जाने का यह एक मात्र मुख्य मार्ग है इस पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है की इसे जल्द से जल्द सीसी रोड बनाए ताकि प्रत्येक वर्ष की समस्या से निजात मिले 

गोद ग्राम मोपका में अटल बिहारी यूनिवर्सिट में मुनगा का पौधा लगाकर। अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के  रासेयो  प्रभारी  प्रो. तरुण धर दीवान के नेतृत्व में 5 जुलाई से 5 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम   चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा  

के लिए संकल्प ले रहे हैं
 इस कार्यक्रम का शुरुआत  गोदग्राम  मोपका में  अटल  बिहारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जीडी शर्मा ने मुनगा का पौधा लगाकर किया, उन्होंने यहां के युवकों एवं ग्राम वासियों को अधिक से अ

धिक फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया, साइंस कॉलेज के प्राचार्य एवं अपर संचालक डॉ. एस आर कमलेश ने  स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उसकी सुरक्षा की बात कही

 कार्यक्रम के संचालक प्रो. तरुण धर दीवान के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवक  5 अगस्त से लगातार  वृक्ष लगा रहे हैं, छात्रों में इस कार्यक्रम का उत्साह देखते ही बनता है, प्रोफेसर तरुण धर दीवान व उनकी टीम  न सिर्फ लगातार पौधरोपण कर रही है बल्कि उसकी सुरक्षा करने के साथ - साथ आसपास के  लोगो को जागरूक कर रहे हैं
 इस कार्यक्रम में अक्षत तिवारी
, भोजराम साहू,   भूपेंद्र वर्मा,  हर्ष कश्यप, संध्या पाठक, पंकज निर्मलकर, आशुतोष टंडन, अभिषेक मौर्य, वैष्णवी गुप्ता, छाया साहू, श्वेता जयसवाल, किरण साहू, जया पटेल, ओम प्रकाश साहू, वंदना कश्यप, रीमा राजपूत, अनिल  कनवर, अवंतिका बंजारे, यशिका ताम्रकार, सुहानी जलतारे, निखिलेश्वर चंद्रा,  विकास सोनी, गजेंद्र साहू, टंकेश्वर , खुशबू ठाकुर, शरद जयसवाल, सुखदेव जयसवाल व अन्य स्वयंसेवकों ने पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले खिलाफ शिकायत थाना पामगढ़

- पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम भैंसों मे लगाए गए लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे को 3 माह पूर्व होली में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षति पहुंचा दी गई थी जिसकी लिखित शिकायत सरपंच आकाश सिंह के द्वारा 
थाना पामगढ़ में किया गया था ऐसा कहना सरपंच आकाश सिंह का है की मेरे द्वारा लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही करने को मांग की गई थी लेकिन अभी तक पामगढ़ थाना के द्वारा किसी भी प्रकार से पूछताछ व कार्यवाही नहीं की गई है।

विओ/ वही थाना प्रभारी पामगढ़ एल आर तोंडे का कहना है कि इस संबंध में लिखित शिकायत हुई थी मगर सरपंच के द्वारा पुनः किसी भी प्रकार शिकायत नहीं किया गया था वही उसके पश्चात कोरोना संकट का
ल में व्यस्त हो गए ऐसा कहना कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है अब देखना होगा मीडिया में ख़बर दिखाए जाने के बाद क्या कार्यवाही की जाती है।



बुधवार, 29 जुलाई 2020

नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलखन में गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत

नवागढ़  ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलखन में गाज गिरने से हुई मौत





 -जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ ब्लाक के ग्राम पंचायत सलखन गौटिया पारा में आज गाज लगने से हो गए मौत सुत्रो के बताये अनुसार रामप्रकाश कश्यप पिता स्वर्गीय श्री दुखी राम कश्यप को शाम को गा

ज लगने से मौत हो गई है खाल्हे पारा हथनी तलाब के पास मसुरीहा खार खेत में निंदाई करने गए थे बिजली कड़कने से ताल पेड़ के नीचे आकर ठहरे थे फिर घर के लोग जाकर देखा तो पेड़ के नीचे गिरे हुए थे फिर मोहल्ले में आकर सब को बताएं तो जाकर उनको लाएं घर में फिर तुरंत सूचना थाने को सूचना दिया गया

सोमवार, 27 जुलाई 2020

शासकीय जमीन को बेजा कब्जा करके बेचा जा रहा है


नवागढ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत 
कोटिया 

                                     
 छत्तीसगढ़ शासन नरवा गरूवा घुरवा और बाड़ी के विकास पर जोर दे रही है लेकिन यदि  ऐसा भी गांव सामने आया जहां विकास करने के लिए भूमि हि न बचे और न नरवा बचे तब उस गांव का विकास किस प्रकार किया जाय यह शासन द्वारा सोचने की बात है यह मामला जांजगीर जिले के 
नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटिया की है जहां गांव के ही कुछ चुनिंदा लोगों के द्वारा गांव के खाली जमीनो को बेजा कब्जा कर मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा है बच्चों के खेलने-कूदने के मैदान को भी निगल गये ये लोग यहां तक कि नरवा को भी पाट कर खेत और मकान बना दिया गया है गौठान बनाने के लिए भी जमीन नहीं है और यदि भविष्य में शा
सन द्वारा कुछ निर्माण कार्य का आदेश मिले तो क्या करेगी ग्राम पंचायत कोटिया, गांव के कुछ चुनिंदा लोग खाली पड़ी जमीन को भी कैसे बेच रहे हैं इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए हद तो तब हो गई जब एक ग्रामीण के आने जाने के रास्ते को ही   कब्जा कर         बेच दिया गया जो जमीन गांव के बच्चों के खेलन के लिए छोड़ी गई तहसीलदार  महोदय नवागढ़ को 21/07/2020 व तहसीलदार शिवरीनारायण को आवेदन दिनांक 23-07-2020 को दिया गया था जिस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यावाही नहीं की ग
ई है अलग-अलग जगह काबिज जमीनो को बेंच दिया गया है बच्चों के खेलन की जगह को भी   व तहसीलदार महोदय को इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में नई पीढ़ी के युवाओं के लिए शासन द्वारा विकास की योजनाओं को संचालित करने स्थान मिल सके जिससे ग्राम कोटिया के ग्राम वासियों का विकास हो सके बेजा कब्जा कर जमीन को बेचने के मामले में परिवार की संख्या अधिक होने के कारण अन्य स्थान पर मकान बनाया गया  बच्चो के खेलने का स्थान है अब बरसात में  व्यक्ति के द्वारा पुराने रास्ते 
को भी बंद कर दिया गया है जिस  व्यक्तियों द्वारा ही जमीन को कब्जा किया गया था जिसको ऊंचे दामों पर बेच दिया गया और बेचा जा रहा है गांव वालों के पास विकास करने को जमीन नहीं है।।                                                     रिपोर्टर अर्जुन सरकार 

रविवार, 26 जुलाई 2020

नगर पंचायत राहोद में सुरक्षा के साथ लॉकडाउन किया गया

जिला-जांंजगीर चाँम्पा/छत्तीसगढ़


इसी कड़ी में जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत राहौद में जब हमारे मिडिया टीम ने लॉक डाऊन को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सत्या गुप्ता से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन का पुरा सहयोग देंगे ,और इस लॉक डाऊन का कड़ाई से पालन किया जाएगा ,य


ह लॉक डाऊन जनता के स्वास्थ्य और हित को देखते हुए किया गया हैं,इसके लिए मैं आम जनता से यही अपील करना चाहता हूँ कि वो शासन का सहयोग दे और व्यापारी बंधु भी सहयोग दे ।।                 रिपोर्टर अर्जुन सरकार 

शनिवार, 25 जुलाई 2020

जिला जांजगीर चांपा में नगर पालिका जांजगीर नैला में सुरक्षा से लॉकडाउन का पालन हो रहा है

जिला-जांजगीर चाँम्पा/छत्तीसगढ़

 जांजगीर/चाँम्पा

 जिला कलेक्टर और एस.पी.ने किया नगर पालिका जांजगीर-नैला का निरीक्षण।.छतीसगढ़ राज्य में फिर से कोरोना वायरस महामारी के कारण सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लॉक डाऊन फिर से लौट आया हैं 

इसी कड़ी में जांजगीर चाँम्पा जिला के कलेक्टर और एस.पी.ने जांजगीर-नैला नगर पालिका का सघन निरीक्षण किया ,वहीं कलेक्टर यशवंत कुमार ने जांजगीर के कचहरी चौक पर पैदल चलकर लॉक डाऊन और प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन का निरीक्षण किया ,और जांंजगीर/चाँम्पा हर चौक-चौराहों पर पुलिस स्टाँफ और शिक्षकों की ड्यूटी तैनात किया ग
या है.जो व्यक्ति बिना वजह के घूमने और मास्क नहीं लगाए पाए जाने वाले लोगों पर चलान भी काटा जा रहा हैं, वहीं कलेक्टर और एस पी ने जांंजगीर के बी टी आई चौक , कचहरी चौक , नेताजी ,में जाकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कलेक्ट
र यशवंत कुमार ,एस पी पारूल माथुर ,एस डी एम मेनका प्रधान सहित स्वराज और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत मे फिर हुआ पुर्ण लाक डाउन

जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत मे फिर हुआ पुर्ण लाक डाउन पुलिस टीम ने की चलानी कार्रवाई
बिना मास्क के घुम रहे थे लोग
    नगर पंचायत ।में फिर पूर्ण लाक डाउन किया गया नगर वासियों को शासन प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण तथा बचाव के लिए तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है पर नगरवासीयो के द्वारा इस पर लंबे समय से काफी लापरवाही बरती जा रही है इसी के मद्देनजर नवागढ पुलिस टीम ने पुलिस अधिकारी एसडीओपी पदम श्री तवर के निर्देश में नवागढ नगर पंचाय

त चौक राछा भाठा पर गस्त के दौरान बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया है तथा इससे लोगों को साफ संदेश जाता है कि यदि आवश्यक काम के लिए कहीं जाना होता है तो कोरोना संक्रमण से बचने के 
लिए आवश्यक उपाय के तौर पर मास्क लगाकर आना-जाना करें  इससे नगरवासी बेहतर होगा कि अपने बचाव का साधन को अपने साथ लेकर चलें इसी से कोरोना के संक्रमण से बचा एवं बचाया जा सकता है नहीं तो चालान की राशि देने के लिए तैयार रहें


रिपोर्टर अर्जुन सरकार

बुधवार, 22 जुलाई 2020

अज्ञात कारणों से युवक ने फासी लगाकर किया आत्महत्या

जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुवा में एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। युवक ने गांव के  ही शासकीय प्राथमिक शाला में गुलमोहर पेड़ पर  फांसी लगाकर आत्महत्या किया
मृतक का नाम अमरनाथ  सूर्यवंशी पिता धनीराम सूर्यवंशी जो कि तेंदुआ चोरिया का निवासी बताया जा रहा है 
सारागांव थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सारागांव थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या का स्पष्ट खुलासा किया जा सकेगा।
रिपोर्टर अर्जुन सरकार

लेबल:

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरताल की महिलाओ द्वारा उप विधुत विभाग नवागढ़ की घेराव किया गया


जिला जांजगीर चांपा नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरताल में बस स्टैंड के पास 10-15 दिनों से बिजली नहीं है,ग्राम पंचायत खैरताल में लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर विगत दिनों से 10 से 15 दिनों  से खराब हो चुका है जिसके कारण ग्राम वासियों को बिजली की बहुत ही परेशानी हो रही है।छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग नवागढ़ द्वारा पुराना ट्रांसफॉर्मर को लगा दिया गया था जो कि उसी दिन खराब हो गया है इसकी शिकायत महिलाओं द्वारा उप विद्युत विभाग नवागढ़ को शिकायत किया गया।
 शिकायतकर्ता ने विद्युत विभाग नवागढ़  महिलाओं द्वारा घेराव किया गया , शिकायतकर्ता ईश्वरी साहू ,चमेली बाई ,गीताबाई, रुकमणी ,संगीता ,राजकुमारी, कौशल्या बाई ,चैन मति और शकुंतला आदि महिलाओं ने उपस्थित होकर विद्युत विभाग नवागढ़ का घेराव किया गया।

रिपोर्टर - अर्जुन सरकार

लेबल:

रविवार, 19 जुलाई 2020

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर किया अपहरण,आरोपी गिरफ्तार

नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के  थाना नवागढ़ के  अंतर्गत  नाबालिक लड़की को अपहरण करने वालेेेेे अज्ञात युवक कोो नवगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है मिली मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के परिजनों द्वारा बीते दिनों नवागढ़ थानाा में छोटी बेटी के गुम हो जानेे के सूचना दी गई रिपोर्टट दर्ज कराया ।
उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया था इस घटना में सक्रियता दिखाते हुए नवागढ़ पुलिस ने दिनांक 06/07 /2020 अपराध क्रमांक 184/20 धारा 363 भादवी 

कायम कर विवेचना शुरूू करते श्रीमान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा तत्काल कारवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जितेंद्र चन्द्रा कर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विवेक पांडे के नेतृत्वव में अपराधी को दिनांक 18/07/2020 को 9:30 बजे आरोपी पन्ना  उर्फ धंनु बांधे पिता नारायण बांधे सकरी थाना खरोरा जिलााा रायपुर में आरोपी के घर में उसके कमरे से बरामद किया गया प्रकरण की अपरहिता को धारा 161,366,376 भादवी 4.6 पास्को एक्ट जोड़कर प्रकरण के आरोपी खन्ना बांधे को पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।
रिपोर्टर - अर्जुन सरकार